Xiaomi ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual की कीमत में फिर हुआ इजाफा

Join Us icon

शाओमी ने कुछ समय पहले अपने ग्राहकों को झटका देते हुए Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual की कीमत में इजाफा किया था। वहीं एक बार फिर कंपनी ने इन तीनों ही फोन्स की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इन फोन्स की कीमत में 500 रुपए का इजाफा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर किया है। 1 अप्रैल से जीएसटी दर बढ़ने के बाद यह फोन की कीमत बढ़ाई गई थी। इसके बाद यह दूसरी बार हुआ है जब प्राइस में इजाफा किया गया है।

नया प्राइस

कीमत बढ़ने के बाद Redmi Note 8 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का नया प्राइस 11,999 और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का नया प्राइस 14,499 रुपए हो गया है। वहीं, पहले फोन की कीमत 11,499 रुपए और 13,999 रुपए थी।

redmi-note-8

इसके अलावा Redmi 8 (4GB + 64GB) को पहले 9,299 रुपए थी जो कि अभ 9,499 सेल किया जाएगा। इसके अलावा Redmi 8A Dual (2GB + 32GB) को पहले 7,299 रुपए में सेल किया जाता था जो कि अब 7,499 रुपए में ऑफलाइन व ऑनलाइन सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया सस्ता 5G फोन Redmi K30i, जानें क्या है प्राइस

तीसरी बार कीमत में हुआ इजाफा

एक महीने पूरा भी नहीं हुआ है और कंपनी ने तीसरी बार अपने फोंस की कीमत में इजाफा किया है। वहीं रेडमी नोट 8 की बात करें तो अब तक कई बार इस फोन की कीमत में बदलाव हो चुका है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इसे 9,999 रुपये में पेश किया था। परंतु पिछले साल ही 500 रुपये का इजाफा किया था और यह फोन 10,499 रुपये का हो चुका था।

redmi-phone-price-hike

वहीं नई जीएसटी दर के बाद फिर से इस मॉडल के प्राइस 500 रुपए और इस महीने 500 रुपए बढ़ा दी गई थी और यह फोन 11,499 रुपए का हो गया था। वहीं अब एक बार फिर से कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर देखें तो अब तक 2000 रुपये का इजाफा शाओमी रेडमी नोट 8 में किया जा चुका है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी, MIUI 12 की लिस्ट हुई जारी, जानें भारत में कौन से फोन कब होंगे अपडेट

Redmi Note 8, Redmi 8, और Redmi 8A Dual की नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई देने लगी हैं और हमारे रिटेल स्रोतों ने हमें सूचित किया कि ऑफ़लाइन कीमत अभी से प्रभावी हो गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here