फिर बढ़ी Redmi Note 8 की कीमत, क्या यह है Xiaomi के बुरे दिनों की शुरूआत ?

Join Us icon

Xiaomi फैन्स के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है। कंपनी ने अपने हिट स्मार्टफोन Redmi Note 8 की कीमत में फिर से बढ़ोतरी की है। शाओमी को पसंद करने वाले लोग तो जानते ही होंगे लेकिन अन्य स्मार्टफोन यूजर्स को भी बता दें कि यह पहली या दूसरी बार नहीं बल्कि पॉंचवी बार है जब शाओमी ने रेडमी नोट 8 का मूल्य इंडिया में बढ़ाया है। कंपनी ने Xiaomi Redmi Note 8 की कीमत 500 रुपये अधिक कर दी है और यह फोन बढ़ी कीमत पर सेल के लिए भी उपलब्ध हो गया है।

Xiaomi Redmi Note 8 की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह फोन पिछले साल 9,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। बीते महीने में चार बार शाओमी ने इस फोन की कीमत बढ़ाई है। वहीं अब फिर से 500 रुपये बढ़ा देने के बाद रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत बढ़कर 12,499 रुपये हो गई है। Redmi Note 8 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Redmi Note 8 price increased in india again by rs 500

Redmi Note 8 की कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर बढ़ी है। पिछले दिनों Xiaomi ने प्राइस बढ़ने की वजह देश में जीएसटी दर का बढ़ना बताया था। लेकिन अब फिर से फोन की कीमत 500 रुपये बढ़ने पर न सिर्फ शाओमी ग्राहक बल्कि अन्य टेक यूजर भी हैरानी जता रहे हैं। चर्चा है कि चीन से आयात होने वाले फोन के पार्ट्स पर्याप्त मात्रा में और सही समय पर उपलब्ध न हो पाने की वजह से शाओमी को इस तरह से कदम उठाने पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश में उठी ‘बॉयकाट चाइना’ की आवाज के बीच Xiaomi का ऐसे कीमत बढ़ाना भी कंपनी के सही नहीं माना जा रहा है।

Redmi Note 8

शाओमी रेडमी नोट 8 की लुक और डिजाइन की बात करें तो इसे बिल्कुल Redmi Note 7 प्रो के डिजाइन की तर्ज पर पेश किया गया है। यइ फोन में वर्टिकल रियर क्वाड कैमरा सेटअप है। वहीं, बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर डॉट नॉच डिसप्ले दिया गया है। इस नॉच में फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : 16 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगी गिंबल कैमरे जैसी तकनीक वाली X50 स्मार्टफोन सीरीज़

Redmi Note 8 में 2340 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डॉट नॉच डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीआईयूआई 10 पर कार्य करता है जिसके साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर तथा 11एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Redmi Note 8 में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है।

Xiaomi Redmi Note 8 price increased in india again by rs 500

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। Redmi Note 8 में सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के​ लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here