Smartphone और TV बाद इंडिया की लैपटॉप मार्केट पर कब्जा करने की कोशिश में Xiaomi, RedmiBook का ट्रेडमार्क इंडिया में हुआ फाइल

Join Us icon

इंडिया की स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी मार्केट में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब Xiaomi भारतीय मार्केट में लैपटॉप कैटगरी में जल्द आने वाली है। दरअसल, RedmiBook ब्रांड के लैपटॉप का ट्रेडमार्क इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है जो कि मिनिस्ट्री कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्री के अंदर आती है।

इस लिस्टिंग से उम्मीद की जा रही है कि शाओमी इंडियन मार्केट में अपने नए लैपटॉप को पेश कर सकती है। अफोर्डेबल कीमत के अंदर लैपटॉप के इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शाओमी RedmiBook ब्रांड को पेश कर सकती है। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi फिलहाल इंडिया के साथ पूरी दुनिया में अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है।

साल 2018 में शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने कहा था कि कंपनी इंडिया में गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च करने की सोच रही है। हालांकि, अब तक लैपटॉप को इंडिया की मार्केट में पेश नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि साल 2020 में पहला RedmiBook 14
लैपटॉप हो सकता है।

हालांकि, अभी कंपनी का लेटेस्ट मॉडल RedmiBook 13 है जो कि चीन में पिछले साल Redmi K30 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन को इस साल इंडिया में पेश किया जा सकता है। वहीं, अब उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी RedmiBook 13 को भी पेश कर सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें रेडमीबुक 13 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 13.3 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिसप्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर हैं साथ में एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स और 8 जीबी डीडीआर4 रैम है। Xiaomi ने RedmiBook 13 में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है, इसमें 6 एमएम डायामीटर के साथ डुअल हीट पाइप भी है।

इतना ही नहीं इसमें चिकलेट-स्टाइल कीबोर्ड और डीटीएस सराउंड साउंड ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। ऐसा कहा गया है कि सिंगल चार्ज में रेडमीबुक 13 की बैटरी 11 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। दावा किया गया है कि नोटबुक 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here