Xiaomi, Samsung, Vivo, Realme और OPPO में से किसने कमाया मुनाफा और किसने उठाया घाटा, देखें रिपोर्ट

Join Us icon

India Smartphone Market दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में गिना जाता है। इंडिया में कोई टेक ब्रांड अगर ऊपर या ​नीचे जाता है तो इसका असर सीधे उसके ग्लोबल बिजनेस पर पड़ता है। International Data Corporation (IDC) ने इंडियन स्मार्टफोन मार्केट का ऐसा ही लेखा-जोखा पेश करते हुए साल 2022 की तीसरी तिमाही (Q3 2022) की रिपोर्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है Xiaomi, Samsung, Vivo, Realme और OPPO में से किन कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया है और किसने कितना घाटा उठाया है।

2019 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

IDC की यह नई रिपोर्ट इस साल के जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने की है। रिपोर्ट में साफ बताया गया है कि इस बार भारतीय मोबाइल बाजार में तगड़ी गिरावट देखी गई है। सालाना दर के हिसाब से 2022 के थर्ड क्वॉटर में 10 प्रतिशत की कम रही है। इन तीन महीनों में इंडिया में 43 मिलियन स्मार्टफोन शिपमेंट दर्ज हुई है। बता दें कि साल 2019 के बाद यह अभी तक की सबसे कम शिपमेंट है। हालांकि इसकी बड़ी वजह दिवाली व फेस्टिव सीज़न से पहले की खामोशी बताई है। यानी इस दौरान लोगों में नई शॉपिंग इसलिए नहीं की क्योंकि उन्हें दिवाली सेल का इंतजार था।

best smartphones under 30000 price amazon flipkart sale deals offer

Top 5 Smartphone Brands in India

आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार 2022 की तीसरी तिमाही में भी Xiaomi इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना रहा है। इन दौरान कंपनी ने 9.2 मिलियन यूनिट शिपमेंट दर्ज की है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी शिपमेंट के बावजूद 2021 की तीसरी तिमाही की तुलना में शाओमी स्मार्टफोंस की शिपमेंट और मार्केट शेयर में 18 प्रतिशत की कम दर्ज हुई है यानी पिछले साल की तुलना में शाओमी व रेडमी स्मार्टफोंस की सेल कम हुई है।

Xiaomi Samsung Vivo Realme OPPO market share and shipment in q3 2022 IDC report

Samsung इंडियन स्मार्टफोन मार्केट का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बनकर सामने आया है। जुलाई, अगस्त और सितंबर महीनों में 8 मिलियन सैमसंग मोबाइल फोंस की बिक्री हुई है। इस दौरान स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग शेयर 18 प्रतिशत का रहा है। शाओमी की तरह ही सैमसंग की यह सेल भी पिछले साल की तुलना में कम आंकी गई है लेकिन यह कम बेहद मामलू है और अन्य सभी मोबाइल ब्रांड की तुलना में काफी कम है। साधारण शब्दों में कहें तो Xiaomi, Vivo, Realme और OPPO के तुलना में सबसे कम घाटा Samsung को हुआ है।

4G plan price to increase by 30 percent in india again before 5g service tariff recharge

शिपमेंट के मामले में दूसरे नंबर पर Vivo, तीसरे नंबर पर Realme और चौथे नंबर पर OPPO का नाम आया है। इन तीनों स्मार्टफोन ब्रांड्स के क्रमश: 6.3 मिलियन, 6.2​ मिलियन और 5.3 मिलियन की शिपमेंट दर्ज की है। वहीं पिछले साल से तुलना करें तो Q3 2021 में यह शिपमेंट क्रमश: 7.9 मिलियन, 7.5 मिलियन और 5.1 मिलियन थी।

Xiaomi Samsung Vivo Realme OPPO market share and shipment in q3 2022 IDC report

यहां आप देख सकते हैं कि शाओमी, सैमसंग, वीवो और रियलमी इन सभी कंपनियों के मार्केट शेयर तथा स्मार्टफोन शिपमेंट में 2021 तीसरी तिमाही की तुलना में 2022 तीसरी तिमाही में कमी हुई है। लेकिन इनके उल्ट OPPO अकेला ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है जिसकी डिमांड पिछले साल के हिसाब से इस साल ज्यादा बढ़ी है। ओपो मोबाइल्स ने 6.1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here