इस कैमरा डिजाइन के साथ आएगा शाओमी का धांसू फोन, पेटेंट हुआ फाइल

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने पिछले साल अपने शानदार फोन Mi MIX 3 को पेश किया था। यह फोन मैग्नेटिक स्लाइडर डिजाइन के साथ आया था। वहीं, अब शाओमी के नए फोन को लेकर पेटेंट सामने आया है, जिससे लग रहा है कि कंपनी एक बार फिर इस डिजाइन के साथ अपने फोन को पेश करने वाली है।

नए पेटेंट को सबसे पहले TigerMobiles पर स्पॉट किया गया था। यह पेटेंट चाइनीज नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एजेंसी (सीएनआईपीए) ने जारी किया है। इस पेंटेट में सामने आया है कि कंपनी का अपमिंग फोन मी मिक्स 3 के स्लाइडर डिजाइन की तरह होगा। फोन में स्लाइड को डाउन करने के बाद डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जाएगा।

हालांकि, नए पेटेंट और Mi MIX 3 रियर डिजाइन से अलग होंगे। इस पेटेंट में रियर पर चार सेंसर होंगे जो कि सर्कुलर कैमरा डिजाइन के साथ आएंगे। इस तरह का कैमरा डिजाइन मोटोरोला के फोन में देखा जा चुका है। इसके अलावा पेटेंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर को दिखाया नहीं गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा पेटेंट में बताया गया है कि फोन में डेडिकेटिड AI असिस्टेंट बटन होगा।

इसके अलावा शाओमी के एक ओर फोन का पेटेंट स्पॉट किया गया है। इस पेटेंट में एक अलग तरह का नॉच डिजाइन और रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा गया है। फ्रंट में नॉच के अंगर दो कैमरा प्लेस्ड हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने पेश की 64-मेगापिक्सल वाली फोटो, 4 सेंसर के साथ आएगा यह अनूठा फोन, Realme छूटेगा पीछे
xiaomi-new-patent
बता दें कि Xiaomi ने हाल ही में दुनिया के सामने पहली बार अपने 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन से खींची फोटो को शेयर किया था। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही शाओमी ने एक बार फिर जता दिया कि कंपनी इस तकनीक पर बेहद तेजी से काम कर रही है और जल्द से जल्द 64-मेगापिक्सल कैमरे से लैस स्मार्टफोन को टेक मंच पर पेश कर देगा। फोन से खींची फोटो शेयर करने के बाद इस स्मार्टफोन के जुड़ी और भी अहम जानकारी से पर्दा उठाया था। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का नया दांव, कम किए 3 स्मार्ट टेलीविज़न के दाम
xiaomi-new-patent-1
xiaomi-new-patent-2
Xiaomi ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन से जुड़ी खास जानकारियां दी है। इस पोस्ट में शाओमी ने एक फोटो को भी शेयर किया है जिसमें 6400 के साथ ही ‘OOOO’ भी लिखा है। फोटो को देखकर माना जा रहा है कि 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप यानि 4 रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here