32एमपी सेल्फी कैमरा और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा शाओमी का एंडरॉयड वन स्मार्टफोन

Join Us icon

शाओमी ने पिछले साल अपने एंडरॉयड वन प्रोग्राम के अंदर मी ए2 और मी ए2 लाइट स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार कंपनी इसके अपग्रेडेड वेरिएंट को पेश करने के लिए काम कर रही है। इन स्मार्टफोन्स को मी ए3 और मी ए3 लाइट के नाम से पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इन फोन्स में दिए जाने वाले फीचर्स को लेकर भी खुलासे होने लगे हैं।

एक नई रिपोर्ट की माने तो कंपनी मी ए3 और मी ए3 लाइट को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश कर सकती है। हालांकि, पहली बार नहीं होगा कि कंपनी इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग अपने फोन में करेगी। इससे पहले शाोमी मी8 यूथ एडिशन और मी8 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार शाओमी के तीन फोन की हार्डवेयर टेस्टिंग की जा रही है। इन तीनों डिवाइस का कोडनेम “pyxis”, “bamboo_sprout” और “cosmos_sprout” है। इनमें से आखिर के दो फोन्स को लेकर यह स्पष्ट है कि फोन एंडरॉयड वन डिवाइस होंगे क्योंकि इनके नाम के आखिर में sprout है।

इसके अलावा कहा जा रहा है कि फोन “fod” में टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसका मतलब है फिंगरप्रिंट-इन-डिसप्ले स्कैनर। वहीं, तीनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32एमपी कैमरा होगा।

इसके अलावा किसी ओर स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं है। लेकिन, कहा जा रहा है कि “pyxis”, “bamboo_sprout” और “cosmos_sprout” में एमआईयूआई वर्जन होगा। इसके अलावा इन फोन्स को अलग-अलग प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

बता दें कि मी ए2 को शाओमी ने पिछले साल एंडरॉयड वन इंटिग्रेशन के साथ पेश किया गया है। अर्थात् इसमें आपको प्योर एंडरॉयड मिलेगा। यह फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर रन करता था और आगे भी दो साल तक फोन को लेटेस्ट एंडरॉयड का अपडेट मिलने का दावा कंपनी ने लॉन्च के समय किया था। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है।

गौरतलब है कि हाल ही में शाओमी रेडमी वाई3 को वाईफाई सर्टिफिकेशन्स साइट वाई-फाई अलायंस पर सर्टिफाइड किया गया था। वेबसाइट की यह लिस्टिंग हालांकि पिछले हफ्ते की है जहां रेडमी वाई3 को एम1810एफ6जी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। वाई-फाई अलायंस की लिस्टिंग में हालांकि रेडमी वाई3 की स्पेसिफिकेशन्स की कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह जरूर पुख्ता हो गया है कि शाओमी जल्द ही रेडमी वाई3 को टेक मंच पर पेश कर देगी।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here