
टेक ब्रांड ZTE ने अपनी होम मार्केट चीन में नया स्मार्टफोन ZTE Axon 50 लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की Axon 50 सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें पहले से Axon 50 Ultra और Axon 50 Lite जैसे मॉडल पेश किए जा चुके हैं। नया फोन इन दोनों के बीच का विकल्प है और इसे बैलेंस्ड परफॉर्मेंस, बेहतर डिजाइन और डेली यूज़ के लिए बनाया गया है।
ZTE Axon 50 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 144Hz AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 64MP+50MP+50MP Camera
- 80W Fast Charging
- 5,000mAh Battery
डिस्प्ले
ज़ेडटीई एक्सॉन 50 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। यह स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर और DCI-P3 कलर गमट को सपोर्ट करती है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और TÜV लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है। इसका डिस्प्ले 72.5-डिग्री कर्व्ड एज के साथ आता है जो देखने का अनुभव बेहतर बनाता है।
प्रोसेसर
फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और 3.19GHz की टॉप स्पीड तक काम करता है। इसके साथ 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, जिससे मल्टीटास्किंग और फास्ट ऐप लोडिंग में कोई दिक्कत नहीं होती।
ऑपरेटिंग सिस्टम
ज़ेडटीई एक्सॉन कंपनी के ही कस्टम इंटरफेस MyOS 12 पर चलता है, जो Android पर बेस्ड है। इसमें यूज़र को कस्टमाइज़ेबल विजेट्स, डाइनामिक लॉकस्क्रीन और थीम्ड विजुअल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP Sony IMX787 सेंसर के साथ आता है और OIS सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (मैक्रो सपोर्ट के साथ) और 50MP टेलीफोटो लेंस है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम देता है। फोन में Lightning Capture 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे शटर रिस्पॉन्स 30% और इमेज कैप्चर सक्सेस रेट 20% तक बढ़ जाता है।
बैटरी
ZTE Axon 50 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पूरे दिन का बैकअप आसानी से देती है, खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए जो लगातार मूव में रहते हैं।
अन्य फीचर्स
फोन में ड्यूल-फ्रीक्वेंसी L1+L5 GNSS पोजिशनिंग दी गई है, जो BeiDou के तीसरे जनरेशन के सिस्टम को सपोर्ट करती है और सब-मीटर लेवल की एक्यूरेसी देती है। इसमें कुल 13 एंटेना, एक IR ब्लास्टर और मजबूत स्टाइलिश लुक के लिए स्टारलाइट AG ग्लास बैक दिया गया है।
ZTE Axon 50 प्राइस
ज़ेडटीई एक्सॉन की कीमत 1799 युआन रखी गई है जो भारतीय करंसी अनुसार लगभग 20,800 रुपये है। यह फोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है और इसे 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। बताते चलें कि यह मोबाइल फोन इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।