एक्सक्लूसिव: देखें सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी का डिजाइन, होंगे ये कलर ऑप्शन

Highlights
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ14 फोन में डुअल रियर कैमरा होगा।
  • हैंडसेट पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा।
  • गैलेक्सी एफ14 को अगले हफ्ते इंडिया में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F14 को अगले हफ्ते कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने की अफवाह है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं, अब 91mobiles आपके लिए एक्सक्लूसिव तौर पर इस फोन की फर्स्ट लुक दिखाने वाला है। इंडस्ट्री सोर्स द्वारा हमें फोन की इमेज प्राप्त हुई हैं, जिसमें डिजाइन और कलर ऑप्शन की पूरी जानकारी सामने आ गई है।

15,000 रुपये हो सकती है कीमत

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy F14 को अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत 15,000 के आस-पास हो सकती है। साथ ही डिवाइस फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर कई बड़े ऑफलाइन स्टोर पर सेल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हैंडसेट गैलेक्सी F13 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में आएगा। आइए आगे आपको सैमसंग गैलेक्सी F14 का डिज़ाइन की झलक दिखाते हैं। इसे बी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G फोन 16 मार्च को होंगे इंडिया में लॉन्च, वेबसाइट पर हुए लिस्ट

Samsung Galaxy F14 का डिजाइन

91mobiles के साथ विशेष रूप से साझा किए गए हाई-क्वालिटी वाले रेंडर से पता चलता है कि फोन का डिजाइन जाना-पहचाना होगा। इसके रियर में डुअल कैमरा सेंसर अलग-अलग सर्कुलर रिंग में लगे होंगे और एक एलईडी फ्लैश भी होगा। फोन को हम पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन में देख सकते हैं। फोन के किनारे थोड़े घुमावदार दिखाई दे रहे हैं। वहीं, फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दायें किनारे पर है और बैक पैनल पर सैमसंग का लोगो प्लेस है। दुर्भाग्य से, हमें फोन के सामने का हिस्सा नहीं मिला है। लेकिन हम अनुमान लगाते हैं कि सेल्फी स्नैपर और बड़े बेजेल्स के साथ वॉटरड्रॉप नॉच होगा।  इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M14 5G फोन होगा इंडिया में लॉन्च, 6GB RAM के साथ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

सैमसंग गैलेक्सी एफ14 की स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

हम अनुमान लगा रहे हैं कि गैलेक्सी F14 FHD + रिजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच की स्क्रीन और मानक 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। सूत्र बताते हैं कि फोन में 5nm चिपसेट दिया जा सकता है जो कि Exynos 1330 हो सकता है। वहीं, इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा अपकमिंग F-सीरीज फोन में Android 13 OS आउट ऑफ द बॉक्स बूट होने की संभावना है। इसके अलावा फोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेंसर होंगे लेकिन फिलहाल उसके स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं।

LEAVE A REPLY