
आज भारत में एक बड़ी बहस जारी है। कुछ लोग चीनी सामान के बहिष्कार की बात कर रहे हैं तो कुछ इससे ताल्लुख नहीं रखते। हालांकि सबसे ज्यादा चीनी समानों की पैठ मोबाइल जगत में है। ऐसे में मोबाइल के बहिष्कार की बात सबसे ज्यादा हो रही है। हालांकि हम यहां पर चीनी समान के उपयोग और उपयोग न करने पर कोई बहस नहीं करने वाले हैं लेकिन उन लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहे हैं तो अच्छे भारतीय फोन लेना चाहते हैं। आगे हमनें 10,000 रुपये के बजट में ऐसे ही कुछ बेहतरीन फोन की जानकारी दी है जो चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित नहीं है।
1. माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी 18:9 रेशियो वाले डिसप्ले के साथ फिलहाल सबसे कम कीमत वाला फोन है। नैरो बेज़ल्स आधारित इस फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाला 5.7-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है जो एंडरॉयड ओरियो में अपडेट हो सकेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही इसमें 4जी वोएलटीई, रियल डुअल सिम और ओटीजी सपोर्ट उपलब्ध है तथा पावर बैकअप के लिए कैनवस इनफिनिटी में 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
फुजविज़न डिसप्ले पर एलजी ने पेश किया क्यू6प्लस, यह है मिलिट्री सर्टिफाइड फोन
2. यू यूरेका ब्लैक
यू भी माइक्रोमैक्स का ही सब ब्रांड है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है और यह काफी दमदार है। यू यूरेका ब्लैक में आपको 5-इंच का 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड फुलएचडी डिसप्ले मिलेगा। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित है वहीं कंपनी ने अब इसे नुगट अपडेट दे दिया है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन्स के तौर पर इसमें 4जी वोएलटीई, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध है। सिक्योरिटी के लिए जहां इसके होमबटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावरबैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
3. सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो
यदि आप चीनी ब्रांड का फोन नहीं लेना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो भी अच्छा आॅप्शन है। इस फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ एड्रीनो 306 जीपीयू है। गैलेक्सी आॅन7 प्रो में 2जीबी रैम के साथ आपको 16जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। वहीं इस फोन में भी 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी आॅन7 प्रो में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए आपको 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इस फोन में 3जी के साथ 4जी एलटीई और वाईफाई कनेक्टिविटी है।
4. नोकिया 3
आज भी भारत में लोगों को नोकिया फोन से बेहद ही ज्यादा प्यार है। हाल में कंपनी ने एक साथ तीन एंडरॉयड फोन भारत में लॉन्च किए हैं जिनमें नोकिया 3 10,000 रुपये से कम का है। इस फोन में 5-इंच की 2.5डी कर्व्ड आइपीएस स्क्रीन गई है। इसका भी स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (720 x 1280 पिक्सल) है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि स्क्रीन कोर्निंग गोरल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे छोटे मोटे खरोंच से बचाते हैं। नोकिया 3 मीडियाटेक 6737 चिपसेट पर आधारित है और इस फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 3 में 8-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा मिलेगा।
5. पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स
यदि आप चीनी कंपनी का फोन नहीं लेना चाहते हैं तो आप जापानी कंपनी पैनासोनिक का एलुगा रे मैक्स देख सकते हैं। 4जीबी रैम के साथ इस फोन में 5.2-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है दी गई है जो एक्सपेंडेबल है। वहीं 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 की बैटरी दी गई है और जिसे कपंनी ने 3.0 फास्ट चार्जिंग से लैस किया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए7 हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बची युवती
6. लावा वी5
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा का भी एक फोन है जो आपकी पसंद बन सकता है। पिछले साल कंपनी ने लावा वी5 को लॉन्च किया था। उस वक्त यह महंगा था लेकिन अब 10,000 रुपये से कम के बजट में उपलब्ध है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। वी5 में 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी सिम का उपयोग कर सकते हैं। मीडियाटेक 6735 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3-गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
7. इंटेक्स एलीट ई7
यदि आप दमदार बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं तो इंटेक्स एलीट-ई7 को देख सकते हैं। इस फोन में 5.2-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले दी है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से कवर है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.25गीगाहर्ट्ज़ 64बिट क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी सपोर्ट है। इसके साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ व ओटीजी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कम रेंज के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,020एमएएच की बैटरी दी गई है।
8. लाइफ एफ1एस
रिलायंस ब्रांड लाइफ के इस फोन को पिछले साल कंपनी ने लॉन्च किया था। उस वक्त यह 10,000 रुपये से ज्यादा में पेश किया गया था लेकिन आज कीमत काफी कम हो चुकी है। लाइफ एफ1एस में 1920×1080 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 5.2-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है। फोन में आपको 2.5डी कर्व्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए लाइफ एफ1एस में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध है तथा सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
9. पैनासोनिक पी55
10,000 से कम के रेंज में पैनासोनिक का एक और फोन है जिसे आप देख सकते हैं। इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है और यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध है। इस फोन 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड नुगट आधारित इस फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पैनासोनिक पी55 मैक्स में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल सिम के साथ ही यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
10. माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट
पिछले माह ही माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। यह फोन 9,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल तथा 5-मेगापिक्सल के दो रियर सोनी आईएमएक्स258 सेंसर दिए गए हैं। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट में 5.5-इंच फुलएचडी (1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन) वाली डिसप्ले है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट कार्य करता है और फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। माइक्रोमैक्स इवोक डुअल नोट को पर्सियन ब्लू तथा गोल्ड ह्यू कलर में 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।



























