PUBG खेलने में मशगूल थे दसवीं कक्षा के दो छात्र, ट्रेन से कट कर हुई मौत!

मोबाइल गेम के चलते हादसे हो जाने की खबरें कई बार सामने आती रहती है। कभी आपस में झगड़े हो जाते हैं तो कभी परिवार में कलह शुरू हो जाता है। PUBG Mobile का नाम ऐसे मोबाइल गेम्स की लिस्ट में हाईलाइट होता रहता है जिसकी लत के चलते कई युवा तथा किशोर गलत राह पर निकल पड़ते हैं। पबजी गेम से जुड़ी एक बड़ी खबर अब फिर से सामने आई है जिसने पूरे देश को चौंका कर रख दिया है। PUBG Game की वजह मथुरा के रहने वाले दो छात्रों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
ट्रेन से कटकर हुई मौत
यह दर्दनाक हादसा उत्तरप्रदेश के मथुरा में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो किशोर युवकों की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई है और ट्रेन की चपेट में आने का कारण उन बच्चों का मोबाइल फोन में पबजी गेम खेला जाना बताया गया है। मौके पर पुलिस को मृतकों का मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसमें PUBG Game चालू पाया गया है। यानी जब वो किशोर मरे उस वक्त वह फोन में पबजी खेल रहे थे। यह भी पढ़ें : घर में लगा Inverter बन सकता है बम! समय रहते कर लें सुधार, बड़े हादसे की वजह बन सकती है आपकी यह लापरवाही
पुलिस के अनुसार मारे जाने वाले दोनों युवक दसवीं कक्षा के छात्र थे जिनकी उम्र 14 वर्ष थी। इनमें से एक का नाम गौरव और दूसरे का नाम कपिल कुमार था तथा दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे। यह दुर्घटना सुबह के वक्त हुई जब दोनों बच्चे अपने घर में मॉर्निग वॉक की बात कह कर निकले थे। लेकिन दोनों बाहर जाकर वॉक की बजाय मोबाइल गेम में मशगूल हो गए।
गौरव के पिता राहुल कुमार का कहना है कि यह पहला ही दिन था, जब उनका बेटा मॉर्निंग वॉक की बात कहकर घर से निकला था। राहुल खुद चाहते थे कि उनका बच्चा अच्छी आदतें सीखें और इसीलिए सुबह सैर की बात सुनकर वह काफी खुश थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनके बेटे की पहली नहीं बल्कि आखिरी मॉर्निंग वॉक साबित होगी। बहरहाल पुलिस को इस हादसे का कोई चश्मदीद नहीं मिला है, परंतु फोन में PUBG ऑन मिलने के चलते यही माना जा रहा है कि दोनों बच्चें गेम खेलने की वजह से ट्रेन की चपेट में आ गए।