120W फास्ट चार्ज वाला iQOO 9T स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 20 मिनट में बैटरी होगी फुल, जानें कीमत और फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/08/iQOO-9t-5g.jpg

iQOO ने भारत में अपना लेटेस्ट फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन iQOO 9T को लॉन्च कर दिया है। वीवो का सब ब्रांड iQOO भारत में पिछले काफ़ी समय से इस स्मार्टफ़ोन को टीज कर रहा था। iQOO 9T स्मार्टफ़ोन को कंपनी क्वालकॉम के सबसे पावरफुल Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। आइकू के इस दमदार स्मार्टफ़ोन की कुछ प्रमुख खूबियों की बात करें तो इसमें 4700mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ़्रेश रेट वाला E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। आइकू का दावा है कि यह फ़ोन मात्र 20 मिनट में फ़ुल चार्ज हो जाता है। इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह दमदार स्मार्टफ़ोन 5G कनेक्विटी के साथ आता है। फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए 9 बैंड का सपोर्ट दिया गया है। इस फ़ोन में 4GB एक्सटेंडेड रैम का फ़ीचर दिया गया है। यहां हम आपको लेटेस्ट iQOO 9T स्मार्टफोन की क़ीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

iQOO 9T स्पेसिफ़िकेशन

iQOO 9T स्मार्टफोन में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दिया गया है। आइकू के लेटेस्ट स्मार्टफोन की डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन में Android 12 पर आधारित ऑरिजन ओसियन (Origin Ocean) कस्टम स्किन पर रन करता है।

iQOO 9T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Samsung GN5 का है, जोकि गिंबल सपोर्ट के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP पोर्टेट सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले SAMSUNG के तगड़े स्मार्टफोन पर मिल रही बंपर छूट, जानें ऑफर

iQOO 9T स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

iQOO 9T कीमत और सेल

iQOO 9T स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 49,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये की कीमत में आता है। ICICI बैंक के ग्राहकों को 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही पुराना आइकू स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर फोन 7000 रुपये का बोनस और नॉन आइकू स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही फोन में 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की सेल 4 अगस्त से अमेजन पर शुरू होगी।