ऑनलाइन गेम में 40,000 रुपये गंवाने पर 13 साल के बच्चे ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट पर लिखा ‘Sorry Mummy’

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/08/13-Year-Old-FreeFire-Suicide-1.jpg

ऑनलाइन गेम का बढ़ता क्रेज हिन्दुस्तान के बच्चों और युवाओं पर बेहद खतरनाक प्रभाव डाल रहा है। बीते कुछ महीनों में कई इस तरह की घटनाएं सामने आई है जिनमें ऑनलाइन गेम के चक्कर के हाथापाई, मारपीट, चोरी और सुसाईड जैसी वारदातें हुई है। ऐसी ही एक हैरतअंगेज खबर मध्य प्रदेश के छतरपुर ईलाके से सामने आई है जिसमें एक 13 साल के बच्चे ने Free Fire गेम में अपने घरवालों के 40,000 रुपये गंवा दिए और सिर्फ इतना ही नहीं पैसे खर्च करने के बाद डर और डिप्रेशन के चलते उस 13 साल के मासूम ने सुसाईड लैटर पर Sorry Mummy लिखते हुए आत्महत्या भी कर ली।

यह चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर से सामने आया है जहां छठी कक्षा के बच्चे कृष्णा पाण्डेय ने Garena Free Fire ऑनलाइन मोबाइल गेम में 40,000 रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 13 वर्षीय कृष्णा के पिता जहां पैथ लैब को चलाते हैं वहीं उसकी मां जिला अस्पताल में कार्यरत है। कृष्णा काफी दिनों ने मोबाइल फोन को फ्रीफायर गेम खेल रहा था और उसका आदी हो चुका था। कृष्णा को गेम की ऐसी लत लग गई थी कि वह गेम में टारगेट पूरा करने के लिए पैसे खर्च करने लग गया था।

13 वर्षीय कृष्णा पाण्डेय

ऑनलाइन गेम की लग गई थी लत

प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ दिनों पहले कृष्णा की मॉं प्रीति पाण्डेय के फोन में पैसे कटने का मैसेज आया था कि उनके खाते से 1500 रुपये निकले है। जब प्रीति ने घर पर फोन करके पूछताछ तो कृष्णा ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है और गेम के लिए ही उसने अपनी मॉं के अकाउंट से पैसे निकाले हैं। यह बात सुनकर कृष्णा की मॉं ने उसे डॉंट दिया। कृष्णा की बहन के अनुसार मॉं द्वारा डॉंटे जाने पर कृष्णा अपने कमरे में चला गया और खुद को बंद कर लिया। यह भी पढ़ें : 7 साल का बच्चा खेल रहा था पापा के फोन में गेम, बना दिया 1.33 लाख का बिल, बेचनी पड़ी Toyota कार

13 साल के बच्चे ने खुद को लगा ली फांसी

कृष्णा के काफी देर तक कमरे में रहने पर उसकी बहन ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। आननफानन में कृष्णा के माता-पिता को खबर दी गई और उनके घर आने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर कृष्णा का शव फांसी पर लटका हुआ था। यह देखकर कृष्णा के घरवालों के होश उड़ गए कि उनका 13 साल का बच्चा दुपट्टे को गले में बांधकर पंखें के सहारे लटका हुआ था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुॅंचकर मामले की तफ्तीश शुरू की जिसमें हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं।

FreeFire गेम में हार गया था 40,000 रुपये

आत्महत्या करने से पहले कृष्णा ने सुसाइड नोट भी लिखा था जिस पर 13 साल के मासूम ने कबूला था कि वह ऑनलाइन मोबाइल गेम Garena Free Fire में 40,000 रुपये गंवा चुका था। सुसाइड नोट में बच्चे ने लिखा है कि, ‘गेम में पैसे हार जाने की वजह से वह डिप्रैशन में है और इसलिए वह सुसाइड कर रहा है। इस लेटर को बच्चे ने इंग्लिश और हिंदी दो भाषाओं में लिखा है जिसमें उसने अपने मॉं व पिता को न रोने की बात कही है और माफी मांगते हुए लिखा है, ‘I am Sorry Mummy’