
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार इंडिया में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। कई देशी व विदेशी ब्रांड भारत में अपने नए प्रोडक्ट पेश कर रहे हैं तथा बिजली से चलने वाले वाहन सड़कों पर उतार रहे हैं। इसी कड़ी में अब नया BattRE Storie electric scooter इंडिया मेें लॉन्च हुआ है जो अटरेक्टिव लुक के साथ ही बेहद शानदार फीचर व दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। सिंगल चार्ज में 132 किलोमीटर की रेंज देने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस आपको पैट्रोल से चलने वाली Honda Activa 6G स्कूटी से भी कम का पड़ने वाला है।
BattRE Storie e-scooter का प्राइस
सबसे पहले बैटरी स्टोरी नाम से पहचाने वाले इस नए ईलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की ही बात कर लें तो यह फिलहाल कंपनी ने 89,600 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। बता दें कि यह एक्स-शोरूम प्राइस है और इसमें सरकार द्वारा लगाई गई सब्सिडी शामिल नहीं है। यानी अगर आप यह बैटरी स्कूटर खरीदनें जाएंगे तो आपको आपकी राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी भी प्राप्त होगी। FAME II subsidy के रूप में मिलने वाली छूट के बाद इस BattRE Storie e-scooter का प्राइस 80 हजार के बजट में आ जाएगा। गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक होंडा एक्टिवा की कीमत भी इसी बजट में है तथा इसकी खरीद का फाइनल बिल नए ई स्कूटर के प्राइस से भी अधिक पड़ सकता है।
BattRE Storie e-scooter के फीचर्स
बिजली से चलने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ओर से 3.1kWh battery pack पर लॉन्च किया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 132 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं स्कूटर की पावर को स्ट्रांग बनाए रखने के लिए इसमें Lucas TVS electric motor का इस्तेमाल किया गया है। BattRE Storie e-scooter की बड़ी खूबी यह भी है कि यह थर्मल रनवे सेफ्टी टेस्ट से होकर गुजरा है जो यह सुनिश्चित करता है कि इस बैटरी स्कूटी में गर्मी या धूप की वजह से आग नहीं लगेगी।
BattRE Storie e-scooter के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें मेटल पैनल पर यूज़ हुआ है जो ग्रामीण ईलाकों की कच्ची सड़कों पर भी बखूबी दौड़ने में सक्षम है। इस स्कूटर में कनेक्टिव ड्राईव फीचर मौजूद है जो आपके नजदीकी चार्जिंग स्पॉट की जानकारी भी लगातार देता रहता है। वहीं साथ ही इस स्कूटर में ‘पे एंड चार्ज’ सिस्टम भी मौजूद है। बैटरी स्टोरिज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पीडोमीटर ब्लूटूथ इनेबल्ड है जो कॉल इत्यादि की जानकारी भी देता रहता है।




















