
Realme GT Neo 2 5G Phone को पिछले महीने चीन में लॉन्च करने के बाद आज इंडिया की टेक मार्केट में इस डिवाइस को लॉन्च कर दिया गया है। फोन की लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट के जरिए की गई है। Realme GT Neo 2 को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। वहीं, इस इवेंट में Realme 4K Smart Google TV Stick, Realme Brick ब्लूटूथ स्पीकर, नियो कलर में Realme Buds Air 2, Realme Cooling Back Clip Neo, Realme Type-C SuperDart गेम केबल और Realme mobile गेम ट्रिगर को भी लॉन्च किया गया है। आइए आगे इस पोस्ट में आपको Realme GT Neo 2 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Realme GT Neo 2 5G का डिजाइन
अगर बात करें इस फोन के डिजाइन की तो रियलमी जीटी नियो 2 5जी में फ्रंट पर होल-पंच डिसप्ले दिया गया है। फोन की तीनों किनारे बेजल लैस हैं। वहीं, बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलता है। फोन के बॉटम पर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन के राइट साइड में ऑन-ऑफ बटन व लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन मौजूद है। साथ ही डिवाइस के रियर पर बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें दो बड़े कैमरा सेंसर के तीसरा छोटा कैमरा लेंस व दो फ्लैश एलईडी लाइट है। इसे भी पढ़ें: रियलमी चलने वाली है नया दांव, अब इंडिया में लॉन्च होंगे Realme Narzo 50 और Realme Narzo 50 Pro
Realme GT Neo2 specifications
- डिसप्ले: रियलमी जीटी नियो2 में Samsung E4 Display दिया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस फोन में 6.62 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो पूरी तरह से बेजल है और दोनों साईड्स से ऐज़ से मिली है। यह फोन 600हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस और 500000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: डिवाइस 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोरयो 585 कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट पर रन करता है। यह चिपसेट SA/NSA डुअल मोड 5जी पर काम करता है। भारतीय बाजार में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जो तथा UFS 3.1 storage तकनीक सपोर्ट करते हैं और इसमें 7जीबी तक की वर्चुअल रैम मिलती है।

- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी नियो2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह रियलमी मोबाइल 120डिग्री एफओवी वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और कनेक्टिविटी: Realme GT Neo2 स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C port जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह रियलमी मोबाइल 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Realme GT Neo2 Price
यह नया रियलमी फोन तीन कलर ऑप्शन-Neo Blue, Neo Green और Neo Black में पेश किया गया है। इंडिया में फोन 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट 31, 999 रुपए और 8GB RAM + 256GB storage वेरिएंट 35,999 रुपये में पेश किया है। डिवाइस 17 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट के साथ ऑफलाइन स्टोर पर सेल किया जाएगा।



















