
10 साल पहले अगर आपने कभी मोबाइल फोन में इंटरनेट चलाया है तो अच्छे से जानते होंगे कि कुछ जीबी डाटा के लिए कितना पैसा चुकाना पड़ता था। मोबाइल फोन यूजर्स को अगर महीने में 10 जीबी डाटा भी मिल जाता था, तो उसी में बहुत खुशी हो जाती थी। फिर देश में हुई Jio की एंट्री और इसके बाद सारा टेलीकॉम बाजार ही बदल गया। पूरी दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी देश के लोगों को 6 महीने तक बिल्कुल फ्री में अनलिमिटेड 4G Data मिला हो। रिलायंस जियो ने शुरूआत में अपने ग्राहकों को मुफ्त में मोबाइल सर्विस मुहैया करवाई थी। लेकिन समय के साथ बदलते बाजार ने सिर्फ जियो ही नहीं बल्कि Airtel और Vodafone Idea (Vi) सभी के दिन भी बदल दिए। बीते महीनों में इन कंपनियों ने मोबाइल प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं और यूजर्स को रिचार्ज प्लान्स महंगे लग रहे हैं।
Jio, Airtel और Vi द्वारा मोबाइल रिचार्ज प्लान्स का प्राइस बढ़ाए जाने का फैसला उपभोक्ताओं को पसंद नहीं आ रहा है और वह अब सस्ते और अच्छे ऑप्शन की तालाश में लगे हैं। लेकिन अगर हम आपको कहे कि मार्केट में ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान भी मौजूद है जो 1 कप चाय से भी कम दाम पर आपको हर दिन 2GB Data देता है, तो आपका क्या रिऐक्शन होगा? यकिनन इतने सस्ते इंटरनेट डाटा को आप भी यूज़ करना चाहेंगे। आगे हमने एक ऐसे ही किफायती मोबाइल रिचार्ज प्लान की डिटेल शेयर की है जिसमें 1 जीबी डाटा के लिए जहां 2 रुपये से भी कम कीमत चुकानी पड़ेगी वहीं 4 रुपये से भी कम प्राइस पर यूजर्स को डेली 2 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।
सस्ता Data Plan
एक कप चाय से भी कम दाम पर डेली 2 जीबी डाटा देने वाली कंपनी कोई और नहीं बल्कि देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL है। अन्य प्राइवेट कंपनियां जिस कीमत पर 28 दिनों की वैलिडिटी देती हैं वहीं बीएसएनएल अपने इस धाकड़ प्लान में बेहद ही कम दाम पर 50 दिनों की वैधता प्रदान कर रही है। जिस BSNL Plan की बात हम यहां कर रहे हैं उसकी कीमत 198 रुपये है जिसे कंपनी की ओर से प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में बेहद ही कम प्राइस पर अधिक दिनों की वैलिडिटी और भरपूर डाटा दिया जा रहा है।
1 जीबी डाटा की कीमत 2 रुपये से भी कम
BSNL का 198 रुपये वाला प्लान 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत कंपनी की ओर से यूजर्स को हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यानी पूरे प्लान में कुल 100 जीबी डाटा प्राप्त हो रहा है। अगर इस डाटा की हर दिन के हिसाब से कॉस्ट निकाली जाए तो डेली मिलने वाला 2 जीबी डाटा यूजर्स को सिर्फ 3.96 रुपये का पड़ रहा है। अर्थात् 2 जीबी डाटा का मूल्य 4 रुपये से भी कम। इस तरह से बीएसएनएल यूजर 1 जीबी इंटरनेट डाटा के लिए सिर्फ 1.98 रुपये चुका रहे हैं। यह इस वक्त मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते इंटरनेट डाटा प्लान्स में से एक है जिसमें 2 जीबी डाटा मोबाइल यूजर्स को 1 कप चाय से भी सस्ता मिल रहा है।
लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
सबसे पहले तो आपको बता दें कि 198 रुपये वाले इस बीएसएनएल प्लान में प्रतिदिन 2जीबी के हिसाब से उपभोक्ताओं को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 100 जीबी डाटा तो प्राप्त हो ही रहा है वहीं साथ ही दिन में 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद भी यूजर अपने स्मार्टफोन पर 40केबीपीएस की स्पीड में इंटरनेट चला सकते हैं। 198 रुपय में कंपनी की ओर से 50 दिनों की वैधता दी जा रही है जो रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है। वहीं बीएसएनएल अपने यूजर्स को लोक धुन की सुविधा भी प्रदान कर रही है।




















