Google Foldable Pixel फोन का इंतजार जल्द होने वाला है खत्म, आई बड़ी खबर

Join Us icon

पिछले कुछ माह से गूगल के फोल्डेबल फोन को लेकर काफी खबरें आई हैं जिसमें फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को लेकर कई बातें की गई। वहीं आज गूगल पिक्सल फोल्डेबल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें फोन के लॉन्च डेट से लेकर कैमरा तक के बारे में जिक्र किया गया है। यह खबर 9to5google द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमें बताया गया है कि पहला foldable Pixel ​फोन अगले साल 2022 की पहली या दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि इस फोन में कंपनी हाई एंड कैमरा सेंसर का उपयोग नहीं करेगी जो कि पिक्सल Pixel 6 और Pixel 6 Pro में किया गया है। जैसा कि आपको मालूम है इस साल गूगल Pixel 6 और Pixel 6 Pro को लॉन्च किया गया है।

ये फोन इंडिया में तो नहीं लॉन्च हुए लेकिन वैश्विक स्तर पर इनके कैमरे को लेकर काफी चर्चा रही और इस साल के बेस्ट कैमरा फोन में से एक माने जा रहे हैं। Pixel 6 और Pixel 6 Pro में 50MP के रियर कैमरे का उपयोग किया गया है। कंपनी ने Samsung GN1 सेंसर का उपयोग किया जो काफी बड़ा और बेहतर है। परंतु फोल्डेबल फोन के ​इस खबर से यूजर्स को थोड़ी निराश जरूर मिलेगी। क्योंकि डिजाइन भले ही थोड़ा इम्प्रूव हो लेकिन कंपनी फीचर्स कट डाउन कर रही है। इसे भी पढ़ें : Moto G51 स्मार्टफोन करीब 17,500 रुपये की कीमत में Snapdragon 480+ चिपसेट और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो: Jio phone vs Jio Phone next: Which one is worth buying?

9to5google द्वारा प्रकाशित इस खबर में यह जानकारी दी गई है कि APK इनसाइड टीम ने पाया है कि आने वाले गूगल foldable Pixel फोन में कैमरे के लिए कोड नेम “Pipit” का उपयोग किया गया है। इससे पहले इस कोडनेम को कंपनी ने Pixel 5 डिवाइस के कैमरे के लिए किया था। ऐसे में आशा यही है कि गूगल के इस फोल्डेब फोन में पिक्सल 5 जैसा कैमरा सेंसर देखने को मिले। नए GN1 सेंसर के बजाए कंपनी इसे 12.2-megapixel के सोनी के IMX363 सेंसर का उपयोग कर सकती है। हालांकि इसके अलावा फोन में दो और कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे जो 8 megapixel के हो सकते हैं। इसे भी पढ़ें : Jio को अब मिलेगी असली चुनौती, फास्ट इंटरनेट सर्विस Starlink के इंडिया आने की उल्टी गिनती शुरू

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here