22 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा नया Electric Scooter Jeet X, सिंगल चार्ज में देगा लंबी रेंज

इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार इंडिया में तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। कई नामी ब्रांड अपने इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में ला रहे हैं। और हर वाहन के ग्राहक बढ़ रहे हैं। electric two-wheeler manufacturer iVOOMi Energy भी आने वाली 22 अगस्त को इंडिया में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रही है जो Jeet X नाम के साथ लॉन्च होगा।
Electric Scooter Jeet X
इलेक्ट्रिक स्कूटर जीत एक्स के लॉन्च की जानकारी देते हुई आईवूमी एनर्जी ने बताया है कि कंपनी आने वाली 22 अगस्त को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हालांकि इस बैटरी स्कूटर के फीचर्स और प्राइस को अभी पर्दे में ही रखा है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स की तरह Jeet X Electric Scooter भी कम कीमत पर ही लाया जा सकता है।
Are you ready to Discover the Xtra?
Stay tuned for more!#iVOOMi #StayTuned #DiscoverTheExtra pic.twitter.com/ZEIcGG78gS
— iVOOMi Energy (@iVOOMiEnergy) August 16, 2022
iVOOMi Energy ने Electric Scooter Jeet X की टीज़र वीडियो भी शेयर की है जिसमें स्कूटर की लुक को टीज़ किया है। वीडियो में स्कूटर के फ्रंट डिजाईन को प्रदर्शित किया गया है जिसमें लाईट के चारों ओर यू शेप वाली लाईट स्ट्रीप नज़र आ रही है। वहीं स्कूटर बॉडी पर भी मैटल की एक्सट्रनल लेयर भी दिखाई दे रही है।
Ola S1 Electric Scooter
इंडिया में लॉन्च हुए लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 की बात करें तो यह 99,000 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ओला एस1 का डिजाइन ओला एस1 प्रो जैसा ही है और यह पांच कलर ऑप्शन: रेड, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट और लिक्विड सिल्वर में आती है। इसके अलावा इसमें ओला एस1 प्रो जैसा ही मूवओएस सॉफ्टवेयर है और यह भविष्य के सभी अपडेट्स को सपोर्ट करेगा, जिसमें मूवओएस 3.0 भी शामिल है, जो इस दिवाली और उसके बाद लॉन्च होगा।
Ola S1 Pro की 3.97kWh की तुलना में Ola S1 की बैटरी क्षमता 3kWh है। ओला एस1 की एआरएआई-प्रमाणित रेंज 131 किमी है। वहीं, इको मोड में 128 किमी, सामान्य मोड में 101 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 90 किमी की रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंपनी का दावा है कि Ola S1 में 95kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इस सॉफ्टवेयर में संगीत, नेविगेशन, साथी ऐप और रिवर्स मोड शामिल हैं।