कम दाम में लॉन्च हुआ ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 80km

Join Us icon
Okaya Faast F2F launch in india price range, colours, images, and specifications
Highlights

  • इस ई-स्कूटर की कीमत Rs 83,999 (ex-showroom) है।
  • Okaya Faast F2F में 70–80 km की रेंज मिलेगी।
  • F2F में 800W-BLDC-Hub Motor दी गई है।

ओकाया ने भारतीय मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस नए ई-स्कूटर को कंपनी ने अपनी Faast सीरीज के अंदर पेश किया है. जिसे Okaya Faast F2F का नाम दिया गया है। यह एक किफायती बैटरी वाला स्कूटर है जो कि शानदार रेंज और दमदार बैटरी के साथ मार्केट में आया है। वहीं, कंपनी ने Faast F2F को कई आधुनिक फीचर्स से लैस किया है। साथ ही इसे बनाते समय लुक के ऊपर खास ध्यान दिया गया है। भारतीय बाजार में ओकाया फास्ट F2F 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। आइए आगे आपको इसके सभी खासियत के बारे में जानकारी देते हैं।

Okaya Faast F2F का प्राइस

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okaya ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F2F के लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर को कंपनी ने Rs 83,999 (ex-showroom) की कीमत में पेश किया है। वहीं, कंपनी ने इस स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन-मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक वाइट में पेश किया है। इसे भी पढ़ें: जब तालाब में चलाया गया Ather 450X electric scooter, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

Okaya Faast F2F की खासियत

ओकाया फास्ट एफ2एफ में कंपनी ने टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमोट की (Key) और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी दिख जाएंगी। इसके अलावा इसमें स्टाइलिश डीआरएल हेड-लैंप और एजी टेल-लैंप शामिल है।

दमदार मोटर और शानदार बैटरी

ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 800W-BLDC-हब मोटर दी है, जिसे 60V36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन – LFP बैटरी के साथ जोड़ा गया है। वहीं, बैटरी पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड को फॉलो करती है। साथ ही कंपनी का कहना है कि यह किफायती ई-स्कूटर छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसे भी पढ़ें: अरे बाप रे! 1.28 lakh के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का प्राइस Rs 87,298, वायरल हो रहा बिल

Okaya Faast F2F launch in india price range, colours, images, and specifications

लेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V की क्षमता का 36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन- LFP बैटरी दी है, जो कि लंबे समय तक चलेगी। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी लांग लाइफ और हाई टेंप्रेचर पर भी काम करेगी। इसके अलावा, बैटरी पर 2 साल / 20,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

रेंज और टॉप स्पीड

Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। वहीं, से दौड़ने इसमें 10 इंच के ट्यूबलेस टायर, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं, जो उबड़-खाबड़ और खराब सड़कों पर भी आरामदायक सवारी प्रदान करते हैं। स्कूटर को 4-5 घंटे में फुल चार्ज कर 70-80KM चलाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here