काफी समय से खबर आ रही है कि एथर एनर्जी भारतीय बाजार में अपने नए स्कूटर को लॉन्च करने का प्लान कर रहा है। इस बार कंपनी एंट्री-लेवल ई-स्कूटर को पेश करने का विचार कर रही है। हालांकि, अभी ई-स्कूटर पर काम किया जा रहा है। लेकिन, इसकी लॉन्चिंग नजदीक लग रही है क्योंकि हाल ही में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। वहीं, माना जा रहा है कि नया एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पहले से मौजूद ओला एस1 एयर के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा।
New Ather 450 Electric Scooter
नया ई-स्कूटर भारत में एथर की ओर से सबसे किफायती प्रोडक्ट हो सकता है। माना जा रहा है कि यह कंपनी के 450 प्लस बैटरी वाले स्कूटर से कम कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं, टेस्टिंग के दौरान देखा गया ई-स्कूटर बिल्कुल एथर 450 के समान ही दिखता है, लेकिन इसमें एक छोटा बैटरी पैक और कम सुविधाएं दी जा सकती हैं। इसे भी पढ़ें: 120km की रेंज वाला गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी
इसके डिजाइन की बात करें तो इसके बॉडी पैनल का आकार से पता चलता है कि अपकमिंग स्कूटर का डिजाइन मौजूदा एथर स्कूटरों की तरह ही होगा। वहीं, इसमें कुछ फीचर्स जैसे कि टचस्क्रीन डिस्प्ले, ओटीए अपडेट और नेविगेशन को दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कम दाम में लॉन्च हुआ ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 80km
कम होगा प्राइस
बताया जा रहा है कि अपकमिंग एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर को अफोर्डेबल प्राइस कैटेगरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसकी कीमत 80 हजार से लेकर एक लाख रुपये के बीच होगी। वहीं अपने सेगमेंट में यह Ola S1 Air को चुनौती देगी। ओला एस1 एयर को कंपनी ने पिछले साल 80,000 हजार रुपये की कीमत में पेश किया था।