बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप युलु (Yulu) ने मिलकर एक साथ दो बैटरी वाले स्कूटर को पेश किया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मिरेकल जीआर (Miracle GR) और डीएक्स जीआर (DeX GR) के नाम से मार्केट में उतारा है। आपको बता दें कि बजाज ऑटो के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बजाज चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा पेश किए गए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर युलु की टेक्नोलॉजी से चलाया जाएगा।
Yulu Bajaj Electric Scooter
बताया गया है कि पेश किए नई ई-स्कूटर की मैन्यूफैक्चरिंग खासतौर पर बजाज ऑटो करेगी। युलु ने कहा कि बजाज ऑटो के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बजाज चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा पेश किए गए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर युलु की टेक्नोलॉजी से चलेंगे। इसके अलावा इनकी मैन्यूफैक्चरिंग खासतौर पर बजाज ऑटो करेगी। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले दिखा ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, इंडिया आते है देगी ओला स्कूटर्स को टक्कर
आपको बता दें कि Miracle GR और DeX GR की कीमत और सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, आपको बता दें कि युलु रेंटल सर्विस ई-स्कूटर पेश करती है। युलु का बेड़ा स्वैपेबल बैटरी पर काम करता है और युमा एनर्जी द्वारा संचालित है, जिसके बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में लगभग 100 स्टेशन हैं। कंपनी की योजना 2024 तक इन स्टेशनों को बढ़ाकर 500 करने की है। इसे भी पढ़ें: 120km की रेंज वाला गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी
जल्द आएंगे 1 लाख टू-व्हीलर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी देश के प्रमुख शहरों में 1,00,000 टू-व्हीलर पेश करने के लिए तैयार है। इसका टारगेट साल के अंत तक रेवेन्यू में 10 गुना से ज्यादा इजाफा करना है। लोकली सोर्स पार्ट्स और असेंबली के अलावा बेहतर प्रोडक्शन क्वालिटी के जरिए कंपनी ऐसा करने की पूरी कोशिश करेगी।