वो टाईम याद है जब हम अपने बैग या पॉकेट में पावर बैंक लेकर घूमते थे? कहीं आउटडोर में मोबाइल फोंस को चार्ज करने के साथ ही ये पावरबैंक उस स्थिति में भी कम आते थे, जब हम अपने घर या दफ्तर पर फोन को फुल चार्ज नहीं कर पाते थे। स्मार्टफोंस फुल चार्ज होने में घंटो का टाईम ले लेते थे और यही समस्या की जड़ थी। फास्ट चार्जिंग ने इसे आसान कर दिया है। लेकिन चार कदम और आगे चलते हुए realme ने अब 240W fast charging technology भी अनाउंस कर दी है।
रियलमी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि वह 240वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को तैयार कर चुकी है तथा बेहद जल्द इस तकनीक से लैस स्मार्टफोन मार्केट में उतार देगी। रियलमी दुनिया का पहला मोबाइल ब्रांड होगा जो इस चार्जिंग तकनीक से लैस फोन लॉन्च करेगा। अभी तक मार्केट में 200W फास्ट चार्जिंग वाले फोन आ चुके हैं लेकिन 240W fast charging technology पर कोई भी डिवाईस नहीं बना है।
किस फोन में मिलेगी 240वॉट फास्ट चार्जिंग?
अगर आपके मन में सवाल है कि आखिर कौन सा मोबाइल फोन इतनी तगड़ी फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है, तो इसका जवाब है Realme GT Neo 5. रियलमी कंपनी ने बता दिया है कि जीटी नियो5 फोन 240वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला पहला मोबाइल होगा। यह डिवाईस अगल ही महीने यानी फरवरी 2023 में मार्केट में एंट्री ले सकता है। आगे आप इस स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी पढ़ सकते हैं।
कैसा होगा Realme GT Neo 5?
अभी तक सामने आई जानकारियों के अनुसार रियलमी जीटी नियो5 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इसी रियलमी मोबाइल में 240वॉट फास्ट चार्जिंग मिलेगी। हालांकि फोन में कितने एमएएच बैटरी दी जाएगी यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन माना जा सकता है कि यह फोन 10 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो सकेगा। यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला रेडमी मोबाइल इंडिया में लॉन्च, Redmi Note 12 Pro+ देगा Samsung-OnePlus को टक्कर
Realme GT Neo 5 को लेकर बताया जा है कि यह फोन 50MP SONY IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर सपोर्ट करेगा जो ओआईएस फीचर से लैस होगा। इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल सेंसर देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
रियलमी जीटी नियो 5 में 1240 x 2772 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की लार्ज 2के डिस्प्ले दी जा सकती है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी तथा 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करेगी। Realme GT Neo 5 किस तारीख को मार्केट में लॉन्च होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लॉन्च डेट और पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।