29 मई को इंडिया में लॉन्च होगा ये कम कीमत वाला Curve स्क्रीन स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP कैमरा

Join Us icon

बीते दिनों कर्व डिस्प्ले वाला फोन लाए जाने की जानकारी देने के बाद आज टेक ब्रांड Tecno ने Pova Curve 5G इंडिया लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन 29 मई को भारत में लॉन्च होगा। ब्रांड द्वारा फोन लॉन्च डेट के साथ ही कई अहम जानकारी भी दी गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

Tecno Pova Curve 5G लॉन्च डेट

टेक्नो ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि वह आने वाली 29 मई को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन पोवा कर्व 5जी पेश करेगी। इस दिन दोपहर के 12 बजे वचुर्अल ईवेंट का आयोजन किया जाएगा जिसके मंच से Tecno Pova Curve प्राइस और सेल डिटेल की घोषणा की जाएगी। टेक्नो इंडिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस अनाउंसमेंट को लाइव देखा जा सकेगा। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी टेक्नो पोवा कर्व की डिटेल्स देखी जा सकेगी।

Tecno Pova Curve 5G प्राइस (लीक)

सबसे पहले तो आपको बता दें कि शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर टेक्नो पोवर कर्व 5जी फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव किया जा चुका है। यह दर्शाता है कि इस अपकमिंग टेक्नो 5जी फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर ही होगी। वहीं हाल ही में सामने आए लीक के अनुसार यह मोबाइल 15 हजार से कम के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक Pova Curve 8GB RAM वाला 5G फोन होगा जो 128GB और 256GB स्टोरेज में बिकेगा। चर्चा है कि इस टेक्नो मोबाइल की सेल 2 जून से शुरू हो सकती है।

Tecno Pova Curve 5G फोन की खूबी

जैसा कि नाम से ही पता चलता है ये वाला टेक्नो स्मार्टफोन Curved Edge Display पर लाया जाएगा। फोटो से पता चला है कि इस मोबाइल में राउंड ऐज वाली बेजल लेस स्क्रीन दी जाएगी जो चारों ओर से बैक पैनल पर तरफ मुड़ी हुई होगी। कंपनी ने बता दिया है कि इस फोन में AMOLED पैनल पर इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं लीक के अनुसार टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

Tecno Pova Curve 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 64MP Dual Rear Camera
  • MediaTek Dimensity 7300
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 5,500mAh Battery
  • 45W Fast Charging

कंफर्म डिटेल्स की बात पहले करें तो टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन डुअल ​रियर कैमरा सेटअप पर आएगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलेगा। वहीं लीक के मुताबिक यह मोबाइल मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

Tecno Pova Curve 5G फोन इंडिया में 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ एंट्री ले सकता सकता है। इसमें वचुर्अल रैम भी मिलेगी जो 8जीबी हो सकती है। लीक के मुताबिक पावर बैकअप के लिए टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन में 5,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

इन फोंस को देगा टक्कर

फिलहाल कंफर्म तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन Tecno Pova Curve 5G फोन 15 हजार रुपये के बजट में आता है तो इसकी सीधी टक्कर सस्ते रेट पर कर्व्ड स्क्रीन देने वाले लेटेस्ट मोबाइल फोन Lava Bold 5G से होगी। वहीं इस 15 हजार के करीबी प्राइस सेग्मेंट में Infinix Note 50s 5G+, iQOO Z10x, Vivo T4x और realme P3x 5G फोन भी टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन के साथ चुनौती बन सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here