जियो ने बनाया रिकार्ड कुछ ही घंटों में बिके 30 लाख जियोफोन

कल शाम 5:30 बजे देश के बहुप्रतिक्षित जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी। 0 रुपये वाले रिलायंस के इस 4जी फीचर फोन के लिए लोग इतनी तादाद में आए कि कुछ ही समय में कंपनी की वेबसाइट और ऐप क्रैश हो गई। जियोफोन की दिवानगी का अंदाजा तो था लेकिन यह जानकर आप भी चौंक जाएंगे कि प्री-बुकिंग के कुछ ही घंटों में यह फोन 30 लाख का आंकड़ा पार कर गया।
जानें वेबसाइट, मोबाइल, स्टोर और एसएमएस से कैसे प्रीबुक करें अपना जियोफोन
इकोनॉमिक टाईम्स की खबर के मुताबिक प्री-बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों में जियोफोन की बुकिंग का आंकड़ा 30 लाख के पार हो गया। सबसे बड़ी बात यह मानी जा रही है कि प्री-बुकिंग शुरू होने की कुछ देर बाद भी वेबसाइट तथा ऐप क्रेश हो गई। वहीं खबर लिखे जाने तक जियोफोन प्री-बुकिंग के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए है, ऐसे में जियोफोन की अगली अपडेट आपको जल्द ही देंगे।
आपको बता दें कि जियो फोन को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जा रहा है। इसकी बुकिंग 500 रुपये के भुगतान करने पर हो रही है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.4-इंच क्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है। फोन में 3.5-एमएम आॅडियो जैक और टॉर्च लाइट मौजूद है। इसके अलावा आपको एफएम रेडियो भी मिलेगा। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट वीजीए कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल कर रियर कैमरा दिया गया है।
चार्जिंग के दौरान इन 5 गलतियों से आपका फोन हो सकता है जल्दी खराब
जियो फोन में इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम और मोज़िला फायरफॉक्स दिया गया है। इसमें 512एमबी रैम के साथ 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है।