3 कारण जानें क्यों न खरीदें मोटो जी5 प्लस

Join Us icon

मोटो जी5 प्लस को लेकर ​पिछले कई दिनों से चर्चा थी और कल लेनोवो ने इस फोन से पर्दा उठा दिया। यह फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है​ कि इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है बल्कि यह ओपेन सेल में लिया जा सकता है। वहीं कंपनी ने फोन के साथ कई खास आॅफर भी पेश किए हैं। हालांकि फोन के बारे में बहुत कुछ अच्छा कहा जा रहा है लेकिन कुछ ऐसी कमियां हैं जो इसे लेने से आपके रोक सकती हैं। आगे हमनें 3 बड़ी कमियों का जिक्र किया है।

1. कम मैमोरी
मोटो जी4 प्लस 16जीबी और 32जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। ऐसे में आशा की जा रही थी कि मोटो जी5 को कंपनी में कंपनी मैमोरी को जरूर अपग्रेड करेगी और इस बार शायद 16जीबी मैमोरी वाला फोन न हो और 64जीबी मैमोरी में भी उपलब्ध हो। परंतु भारतीय बाजार में इस फोन को 16जीबी और 32जीबी मैमोरी के साथ पेश किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कम मैमोरी उपभोक्ताओं को निराश कर सकती है। क्योंकि इसका सबसे बड़ा प्रतियोगी शाओमी रेडमी नोट 4 इससे कम कीमत में 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है।

मोटो जी4 प्लस बनाम मोटो जी5 प्लस, जानें कौन फोन है दमदार

2. ज्यादा कीमत
मोटो जी सीरीज के ज्यादातर फोन अब तक 12,000 रुपये के बजट तक ही उपलब्ध थे जबकि इस बार लेनोवो ने मोटो जी5 प्लस के आरंभिक मॉडल को 14,999 रुपये में पेश किया है। ज​बकि दूसरा मॉडल 16,999 रुपये का है। जबकि शाओमी रेडमी नोट 4 का 64जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम वेरियंट भी 12,000 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार फोन काफी महंगा है।

देखें एक झलक नोकिया 3310 की, 17 साल बाद कैसा हो गया है यह फोन

3. औसत मल्टीमीडिया
यदि आप अपने फोन में बेहतर मल्टीमीडिया का अहसास करना चाहते हैं तो भी मोटो जी5 प्लस बेहतर नहीं कहा जाएगा। क्योंकि फोन का डिसप्ले इसबार 5.2—इंच का ही है अर्थात मोटो जी4 प्लस से छोटा है। वहीं दूसरी और साउंड क्वालिटी भी कुछ खास नहीं कही जा सकती।

No posts to display