43 इंच वाला QLED 4K Smart TV सिर्फ 16 हजार रुपये में, मोबाइल फोन से भी होगा कंट्रोल

4K TV अगर आपको 17 हजार रुपये से भी कम में मिल जाए तो? और वो भी 43-इंच डिस्प्ले साइज वाला! यकिनन अगर ऐसा ऑप्शन मिल जाए तो Smart TV खरीदने वाले बहुत से लोग इसे ही चुनना पसंद करेंगे। ऐसा ही गज़ब का मौका शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। Daiwa का 43 inch QLED 4K Smart Google TV सिर्फ 16,499 रुपये में बिक रहा है। वहीं अगर आपके पास बैंक क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी यह स्मार्ट टीवी सिर्फ 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
43 इंच वाला 4K Smart TV Daiwa
- Daiwa का 43 इंच वाला QLED Ultra HD 4K Smart Google TV शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सस्ते रेट में बिक रहा है।
- यह स्मार्ट टीवी 21,999 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन इस वक्त इसे सिर्फ 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
- यानी फ्लिपकार्ट से इस Smart TV को पूरे 4,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
- वहीं अगर आप HDFC Bank Pixel Card का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
- हमारे पास नॉमर्ल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड था और उसपर 1,500 रुपये की छूट मिल रही थी। इतना ही डिस्काउंट Federal Bank Credit Card पर भी मिल जाएगा।
- हमें मिल रही छूट के बाद टीवी प्राइस घटकर 16,499 रुपये (₹17999-₹1500) पड़ रहा था।
- यहां गौर करने वाली है कि शॉपिंग करने पर ईएमआई का ब्याज व अतिरिक्त फीस भी लगा रही है जिसके बाद इस स्मार्ट टीवी का इफेक्टिव प्राइस 16,528 रुपये बन रहा है।
सस्ते 43 इंच 4के स्मार्ट टीवी को देखने या इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
43 इंच 4K Smart TV Daiwa के 10 फीचर्स
- इस स्मार्ट टीवी में 3840 X 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 43 इंच की Ultra HD 4K स्क्रीन दी गई है। यह बेजल लेस डिजाइन पर बना है जिसमें सिर्फ नीचे की ओर ही बॉडी पार्ट दिखता है।
- इस QLED स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10 सपोर्ट और 178 डिग्री व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। ग्राहकों की आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें Eye Care Mode भी दिया गया है।
- Google TV में दो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो कुल 24W ऑडियो आउटपुट प्रदान करते हैं। दोनों ही स्पीकर Dolby Audio साउंड टेक्नोलॉजी वाले हैं।
- मूड और माहौल के हिसाब से गाना/ऑडियो का पूरा मजा देने के लिए इस टीवी में Standard, Cinema, Music, News और Personal जैसे 5 साउंड मोड्स दिए गए हैं।
- यह स्मार्ट टीवी 1.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला ARM Quad Core A55 प्रोसेसर सपोर्ट करता है स्मूथ ऑपरेशन देता है। वहीं अच्छी ग्राफिक्स क्वॉलिटी के लिए इसमें 700MHz वाला डुअल G31 GPU लगा है।
- मल्टीटास्किंग तथा बिना रूकावट ऐप्स खोलने व चेंज करने के लिए इस टीवी में 2GB RAM लगाई गई है। वहीं ऐप डाउनलोड और स्टोर करने के लिए स्मार्ट टीवी में बड़ी 16GB स्टोरेज दी गई है।
- 43 इंच वाले Daiwa QLED 4K Smart TV में Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar और YouTube जैसी प्री-लोडेड OTT (ओवर-द-टॉप) ऐप्स मिलती हैं।
- गूूगल टीवी होने के चलते इसमें Google Cast, Virtual Remote और Voice Assistant जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इस टीवी में अपने मोबाइल फोन का कंटेंट भी वायरलेस तरीके से देखा जा सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 Way Bluetooth 5.0 दिया गया है जिसके चलते टीवी से अन्य डिवाइस भी बिना तार के कनेक्ट किए जा सकता है।
- पोर्ट्स की बात करें तो इसमें 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB और 1 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें LAN, AV, Optical और ARC सपोर्ट भी मौजूद है।
बताते चलें कि यह 43 इंच वाला क्यूएलईडी 4के स्मार्ट टीवी 2 साल की वारंटी के साथ मिलेगा। इसमें 1 साल की Comprehensive Warranty के साथ 1 साल की extended वारंटी भी मिलेगी।