4G नेटवर्क से 5G में करना चाहते हैं शिफ्ट तो ये रहा तरीका

Join Us icon

भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो द्वारा 5G सर्विस को लाइव किए हुए एक साल से ऊपर का समय हो गया है। वहीं, अब लगभग पूरे देश में एयरटेल और जियो अपने अपने यूजर्स को 5G सर्विस प्रोवाइड करा रही हैं। अगर आपके क्षेत्र में भी इन दोनों कंपनियों की 5G सर्विस शुरू हो चुकी है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 4G से 5G में शिफ्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं…

4G से 5G में शिफ्ट कैसे करें?

एयरटेल और जियो की 5G सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको 5G कम्पेटिबल स्मार्टफोन की जरूरत होगी। फोन की सेटिंग में मामूली बदलाव कर आप 4G से 5G में शिप्ट कर पाएंगे। यहां हम आपको अलग अलग ब्रांड के स्मार्टफोन में 5G इनेबल कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे हैं।

Google Pixel या स्टॉक एंड्रॉयड वाले स्मार्टफोन

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Settings मैन्यू ओपन करना है। इसके बाद आपको Network & Internet पर टैप करके SIM को सलेक्ट करना है। अगर आप फोन में दो सिम चलाते हैं तो 5G नेटवर्क वाले सिम को सलेक्ट करें और Preferred network टाइप पर टैप करके 5G को चुनें। इस तरह आप आपने फोन में 5G स्पीड इंजॉय कर पाएंगे।

Samsung

सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स को भी सबसे पहले Settings मैन्यू में जाना है। इसके बाद यहां Connections ऑप्शन में Mobile networks पर टैप करना है। सिम सलेक्ट कर आपको Network mode में 5G/LTE/3G/2G (autoconnect) वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है।

OnePlus

वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स को 4G से 5G में शिफ्ट करने के लिए Settings मैन्यू को ओपन करना है। यहां आपको Wi-Fi & networks में क्लिक करना है। इसके बाद SIM सलेक्ट कर Network ऑप्शन में आपको 2G/3G/4G/5G (automatic) पर क्लिक करना है।

Oppo

ओप्पो यूजर्स भी अपने फोन में 5G का मजा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें Settings ओपन करनी है। यहां आपको Connection & Sharing ऑप्शन पर क्लिक कर सिम सलेक्ट करना है। इसके बाद आपको network type पर टैप करके 2G/3G/4G/5G (automatic) को सलेक्ट करना है।

Realme

रियलमी के स्मार्टफोन में 5G शुरू करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Settings मैन्यू में जाना है। यहां Connection & Sharing पर टैप कर SIM सलेक्ट करना है। इसके बाद आपको Preferred network type में 2G/3G/4G/5G (automatic) को सलेक्ट करना है।

Vivo/iQoo

वीवो और आईकू के स्मार्टफोन भारत में Funtouch OS पर रन करते हैं। ऐसे में दोनों फोन में 5G शुरू करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Settings में टैप करना है। यहां आपको SIM सलेक्ट करने के बाद Mobile network पर टैप करके Network Mode में 5G मोड को सलेक्ट करना है।

Xiaomi/Poco

शाओमी और पोको स्मार्टफोन यूजर्स को 5G में शिफ्ट करने के लिए फोन में सबसे पहले Settings मैन्यू खोलना है। यहां आपको SIM कार्ड को सलेक्ट करना है। इसके बाद यहां Preferred network type ऑप्शन को सलेक्ट कर 5G नेटवर्क में टैप करना है।

jio and airtel users in india suffering from poor 4g network
Photo Credit: firstpoint-mg.com

कैसे पता करें 5G चल रहा है या 4G

ऊपर बताए गए सेटिंग को फोन में इनेबल करने के बाद आपके फोन में 4G चल रहा है या 5G यह पता करने के लिए आपको फोन की डिसप्ले में नेटवर्क बार पर गौर करना होगा। यहां आपको सिम नेटवर्क के साथ 5G का लोगो दिखाई देगा। अगर अभी 4G दिख रहा है तो एक बार फोन रिस्टार्ट कर लें।

5G से लेकर सवाल जवाब

Q. क्या 5G के लिए नया सिम खरीदना होगा?

A. नहीं। एयरटेल और जियो दोनों की कंफर्म कर चुके हैं कि उनके ग्राहकों को 5G का इस्तेमाल करने के लिए नया सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं होगी। वे पुराने 4G सिम पर ही 5G नेटवर्क को एक्सेस कर पाएंगे।

Q. क्या 4G फोन में 5G चलाया सकते हैं?

A. नहीं। ऐसा संभव नहीं है। आपके पुराने फोन में 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला मॉडेम है, जो 5G नेटवर्क को एक्सेस नहीं कर सकता है। ऐसे में 4G फोन में किसी तरह से 5G चलाना असंभव है।

Q. क्या 5G के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे?

A. एयरटेल और जियो ने फिलहाल 5G के प्लान पेश नहीं किए हैं। दोनों कंपनियां अभी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री 5G नेटवर्क का सपोर्ट दे रही हैं। 5G के लिए ज्यादा खर्च करना होगा या नहीं यह टेलीकॉम कंपनियों के प्लान रोलआउट के बाद भी पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here