
Xiaomi को लेकर कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि कंपनी अपनी रेडमी सीरीज़ के नए मोबाइल फोंस पर काम कर रही है जिन्हें Redmi 10A और Redmi 10C नाम के साथ बाजार में लाया जाएगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक इन दोनों स्माटफोंस के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इनमें से एक रेडमी 10सी स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही शॉपिंग साइट लिस्ट हो गया है। शॉपिंग साइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिया गया है जहां फोन की फोटो, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस सभी का खुलासा हो गया है।
Redmi 10C को दरअसल नाइजीरियन ई-कॉमर्स साइट पर देखा गया है। वहां की एक शॉपिंग साइट ने फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसे बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया है। इस वेबसाइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव है जहां रेडमी 10सी का प्राइस 90,000 Nigerian Naira बताया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 16,500 रुपये के करीब है। वैसे उम्मीद की जा सकती है कि इंडिया में इस शाओमी रेडमी फोन का दाम इस प्राइस की तुलना में काफी कम रखा जाएगा। शॉपिंग साइट पर आने के बाद अब शाओमी जल्द ही इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर देगी।
Redmi 10C
रेडमी 10सी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शॉपिंग साइट के मुताबिक यह स्मार्टफोन 6.53 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। स्क्रीन के साईड्स जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 ओएस के साथ आया है जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वेबसाइट पर अभी फोन के चिपसेट का खुलासा नहीं किया गया है।
नाइजीरियन शॉपिंग साइट पर यह फोन सिंगल वेरिएंट में ही लिस्ट किया गया है। Xiaomi Redmi 10C को यहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इस नए रेडमी फोन में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का भारत में जोरदार धमाका, Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फोटोग्राफी के लिए Redmi 10C ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है। वेबसाइट पर इस फोन का Graphite Grey कलर भी सामने आ गया है।



















