5 फोन जो Realme 11 pro को देते हैं कड़ी टक्कर

रियलमी 11 प्रो को भारतीय बाजार में वनप्लस नॉर्ड सीई3 लाइट 5जी, रेडमी K50i 5G, लावा अग्नि 2 5G, पोको एक्स5 प्रो 5जी और iQOO Neo 6 5G जैसे फोन से कड़ी टक्कर मिल सकती है। आइए इनकी डिटेल...

realme 11 pro 5g alternatives phones
realme 11 pro 5g alternatives phones

Realme ने भारतीय बाजार में मिड रेंज स्मार्टफोन Realme 11 pro को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.7 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, 12जीबी तक रैम की सुविधा है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये शुरू होती है। इस प्राइस रेंज में फोन को भारतीय बाजार में वनप्लस नॉर्ड सीई3 लाइट 5जी, रेडमी K50i 5G, लावा अग्नि 2 5G, पोको एक्स5 प्रो 5जी और iQOO Neo 6 5G जैसे फोन से कड़ी टक्कर मिल सकती है। आइए जान लेते हैं रिलयमी 11 प्रो को टक्कर देने वाले इन 5 फोन की डिटेल…

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G top 5 features and specifications in hindi

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

  • 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले
  • 108MP प्राइमरी कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • कीमत 19,999 रुपये (अमेजन)

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी कंपनी का अफॉर्डेबल फोन है, जो रियलमी 11 प्रो को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोन में 6.72 इंच FHD+(1080×2400) डिस्प्ले है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन दो वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके रियल पैनल पर 108MP+2MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट है। नॉर्ड सीई 3 लाइट पर ऑक्सीजनओएस 13.1 पर रन करता है।

Redmi K50i 5G is all set to launch in India on July 20, here’s what to expect
Redmi K50i 5G

Redmi K50i 5G

  • 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले
  • 64MP प्राइमरी कैमरा
  • 5,080mAh बैटरी
  • कीमत 20,999 रुपये (फ्लिपकार्ट)

realme 11 pro का एक अच्छा अल्टरनेटिव रेडमी के50आई (Redmi K50i 5G) हो सकता है। इस प्राइस रेंज में ऑलराउंडर फोन है। फोन में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज, 144Hz LCD डिस्प्ले, 5080mAh और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, वहीं फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, IP53 रेटिंग और IR ब्लास्टर जैसी सुविधाएं भी हैं। Redmi K50i को 3 साल का Android OS अपग्रेड मिलने का भी वादा किया गया है।

Lava Agni 2 5G phone launched in india
Lava Agni 2 5G

Lava Agni 2 5G

  • 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले
  • 50MP प्राइमरी कैमरा
  • 4700mAh बैटरी
  • कीमत 21,999 रुपये

इस फोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें 6.78-इंच का FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 2220×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। यह एचडीआर, एचडीआर 10 और एचडीआर 10+ को सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर है, जबकि फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा है। यह फोन 4,700mAh बैटरी और 66W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग से लैस है।

108MP Camera phone POCO X5 Pro 5G launched in india know price features specifications sale offer
Poco X5 Pro 5G

Poco X5 Pro 5G

  • 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले
  • 108MP प्राइमरी कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • कीमत 21,999 रुपये (फ्लिपकार्ट)

रियलमी 11 प्रो को पोको का यह फोन भी कड़ी टक्कर दे सकता है। Poco X5 Pro 5G में 6.67-इंच का FHD+ डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, इसमें डॉल्बी विजन, 120Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10+ का सपोर्ट मौजूद है। यह दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध है। कैमरा फीचर की बात करें, तो फोन में रियर पैनल पर 108MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है, वहीं फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP53 रेटिंग, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग शामिल है।

iQOO Neo 5G
iQOO Neo 6 5G

iQOO Neo 6 5G

  • 6.62-इंच FHD+ डिस्प्ले
  • 64MP प्राइमरी कैमरा
  • 4700mAh बैटरी
  • कीमत 24,999 रुपये (अमेजन)

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 6.62-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। जहां तक ​​कैमरा की बात है तो यह रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी है, इसके साथ 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। IQOO Neo 6 एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच OS 12 पर चलता है। इसमें 4700mAh की बैटरी है, जो 80W FlashCharge टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here