
Realme ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी ‘रियलमी 8’ सीरीज़ को पेश करते हुए दो नए स्मार्टफोन Realme 8 और Realme 8 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों ही मोबाइल फोन मिडबजट सेग्मेंट में उतारे गए हैं जो शानदार लुक के साथ ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करते हैं। सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल रियलमी 8 प्रो की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिसकी शुरूआती कीमत 17,999 रुपये है। इस नए रियलमी फोन को लेकर लोगों की मिलीजुली राय सामने आ रही है। कई लोगों ने इसे पसंद किया है तो कई रियलमी फैन्स व स्मार्टफोंस यूजर्स ने इसे बेहतर डील मानने से इंकार किया है। सोशल मीडिया पर सामने आई लोगों की प्रतिक्रियाओं के बिनाह पर हमनें ऐसे ही 4 प्वाइंट्स निकाले हैं जिनकी वजह से रियलमी फैन Realme 8 Pro स्मार्टफोन को बेहतर सौदा नहीं मान रहे हैं।
रिफ्रेश रेट की कमी
Realme 8 Pro को 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यूजर्स को यह बात अखर रही है कि कंपनी ने रिफ्रेश रेट को कम रखा है क्योंकि इस बजट से कम कीमत पर Xiaomi Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दे रहा है। रियलमी 8 प्रो 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1000निट्स ब्राइटनेस और 90.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो सपोर्ट करता है।
पुराना प्रोसेसर
एंडरॉयड 11 ओएस आधारित इस स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। रियलमी फैन्स को फोन में मौजूद चिपसेट के कुछ ज्यादा ही आपत्ति नज़र आ रही है। दरअसल बात कुछ ऐसी है कि Realme 8 Pro से पहले Realme 7 Pro स्मार्टफोन को भी इसी स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं उससे पहले लॉन्च हुआ Realme 6 Pro भी स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ बाजार में आया था। दो साल पुराना यह चिपसेट रियलमी 8 प्रो को लोगों को रास नहीं आया है। यह भी पढ़ें : 5 प्वाइंट्स में जानें POCO X3 Pro की पावर, जानें क्यों बन सकता है Samsung के लिए खतरा
रियर सेंसर्स ने बिगाड़ी कदमताल
Realme 8 Pro को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है जिसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर तो बेस्ट है लेकिन इसका साथ देने के लिए अन्य सेंसर थोड़ा पीछे रह गए हैं। रियलमी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस,2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही B&W लेंस दिया गया है। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले यूजर जानते कि एक बेस्ट फोटो के लिए सभी सेंसर्स का बेहतर काम करना जरूरी है। ऐसे में यदि अच्छे मैक्रो शॉट्स की तालाश में हैं तो रियलमी 8 प्रो में इससे समझौता करना पड़ सकता है।
सेल्फी में पीछे
रियर कैमरा सेटअप के बाद फोन के फ्रंट पैनल पर चले तो यहां Realme 8 Pro स्मार्टफोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन यूजर्स इस फोन में थोड़े अधिक बेहतर सेल्फी कैमरे की उम्मीद कर रहे थे। यह उम्मीद इसलिए भी बड़ी थी क्योंकि इससे पहले वाला Realme 7 Pro स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था।




















