जियो का एक साल: क्या अगले एक साल में जियो पूरी करेगा ये पांच उम्मीदें

रिलायंस जियो की सर्विस शुरू हुए आज एक साल हो गया है। इस एक साल में कंपनी ने कई उपलब्धियों को छू लिया है। कंपनी ने 10 का करोड़ उपभोक्ता आधार पार कर लिया, पहली भारतीय कंपनी बनी जिसकी 10 करोड़ से ज्यादा ऐप डाउनलोड हुई है और कंपनी भारत की सबसे ज्यादा 4जी उपभोक्ता आधार वाली कंपनी बन गई है। ठीक एक साल पहले जब जियो ने अपनी सेवाएं लॉन्च की थी तब शायद ही किसी ने सोचा हो कि ऐसा वक्त भी आएगा जब वॉयस कॉल फ्री होगी और उस वक्त एक महीने तक चलने वाला 1जीबी डाटा हर दिन यूज़ कर पाएंगे। परंतु यह सब सच हो गया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इसके बाद जियो से आशाएं खत्म हो गई हैं बल्कि अब उपभोक्ता और भी आस लगाए हुए हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 बातों का जिक्र किया है, जिनको लेकर उम्मीद है जियो आने वाले एक साल में इसे पूरा कर दे।
जियो का एक साल: 12 महीने, 12 कमाल
यहां हम रिलायंस जियो की नई आने वाली सर्विसेज़ नहीं बल्कि उन मोबाइल सेवाओं के बारें में बताएंगे, जिनको लेकर जियो ग्राहकों को कंपनी से उम्मीद है।
100एमबीपीएस स्पीड
जियो देश की एक मात्र टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ 4जी सर्विस मुहैया कराती है। 4जी डाटा स्पीड यूं तो बेहद तेज होती है। और अगर पिछले कुछ सालों की डाटा स्पीड से तुलना करें तो आज हम काफी आगे भी निकल गए हैं। लेकिन आशा है कि आगे के एक साल में कंपनी 100एमबीपीएस तक की स्पीड वाली 4जी सर्विस मुहैया कराएगी।
बेहतर जियोफोन
रिलायंस जियो ने 0 रुपये की कीमत पर 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है जिसको लेकर लोगों में दिवानगी देखी जा रही है। एक दिन में ही 60 लाख से ज्यादा फोन बुक किए गए और 1 करोड़ से ज्यादा फोन की लिए अब भी लोग कतार में है, लेकिन यूजर उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों में अब फीचर फोन के अलावा जियो का बेहतर स्मार्टफोन देखें। भले ही नए जियोफोन का सिक्योरिटी मूल्य ज्यादा हो लेकिन एक बेहतर स्मार्टफोन हो तो ज्यादा बेहतर है।
10,000 रुपये के बजट में 10 दमदार एंडरॉयड फोन जो चाइनीज नहीं हैं
अधिक सुरक्षित
कुछ समय पहले खबर सामनें आई थी कि जियो यूजर्स का डाटा सार्वजनिक हो रहा है। इस खबर के बाद काफी गहमागहमी रही थी लेकिन जियो ने अपने बयान में भरोसा दिलाया था कि सभी यूजर्स का डाटा सिक्योर है। परंतु भविष्य में इस तरह ही समस्याएं हो इसलिए जियो ग्राहक कंपनी से उनकी निजी जानकारी की पूरी तरह से सुरक्षित की उम्मीद करते है। साफ शब्दों में जियो सर्विस पहले से ज्यादा सिक्योर हो।
डाटा कैरी फारवर्ड
जियो के साथ प्रतिस्पर्धा में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों को डाटा कैरी फारवर्ड की सुविधा दी है। इसके तहत हर दिन की वेलिडिटी के साथ मिलने वाले डाटा में से बचा हुआ डाटा अगले दिन के डाटा में जुड़ जाता है। ऐसे में जियो ग्राहक उम्मीद करेंगे कि कंपनी भी आने वले समय में डाटा कैरीफॉर्वड सुविधा दे।
फीचर फोन में व्हाट्सऐप
जैसे कि हमने पहले भी बात की है कि 60 लाख से ज्यादा जियोफोन बुक हो चुके हैं और 1 करोड़ से ज्यादा कतार में है जो इसे लेना चाहते हैं। जियो के इस 4जी फीचर फोन से अभी हर कोई उत्साहित है लेकिन हर किसी का सवाल है कि इसमें व्हाट्सऐप और फेसबुक चलेगा। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में कोई अपडेट देगी जिससे कि इस कीपैड वाले फोन में व्हाट्सऐप चल सके।