इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में नंबर वन पायदान पर बैठी Reliance Jio के यूजर बेस में लगातार वृद्धि हो रही है। अपने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए रिलायंस भी समय समय पर कम कीमत पर शानदार बेनिफिट देने वाले प्लान्स लाती रहती है। इसी कड़ी में आज फिर से रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 5 नए शानदार प्लान्स पेश किए हैं। जियो ने अपने इस पांचों प्लान्स को ‘Jio Postpaid Plus’ के तहत बाजार में उतारा है जो ढ़ेर सारे डाटा के साथ ही OTT प्लेटफॉर्म का फायदा भी मुफ्त में दे रहा है।
Reliance Jio द्वारा पेश किए गए ये प्लान्स 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये के आते हैं। इस सभी प्लान्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इनके रिचार्ज के बाद हर कोई जियो यूजर बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए Disney+ Hotstar VIP, Netflix, Amazon Prime Videos और Jio apps का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से मुफ्त में चला पाएगा।
Jio प्लान 399 रुपये
लॉन्च हुए नए प्लान्स में यह 399 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता है। यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के तहत यूजर्स को कुल 75GB 4G डाटा दिया जाएगा जिसकी कोई भी दैनिक लिमिट नहीं होगी। प्लान में डाटा रोलओवर की सुविधा होगा जिसके तहत एक महीने का बचा हुआ डाटा दूसरे महीने के 75 जीबी डाटा में जुड़ जाएगा। एक नंबर पर अधिकतम 200 जीबी डाटा सेव रह सकेगा। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस पूरी तरह से फ्री रहेंगे।
Jio प्लान 599 रुपये
जियो पोस्टपेड प्लस के तहत लॉन्च हुए 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें उपभोक्ताओं को हर महीने 100GB 4G इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। यह प्लान भी एक महीने की वैधता के साथ आएगा जो डाटा रोलओवर की सुविधा से लैस है। इस प्लान में भी यूजर अकाउंट में अधिकतम 200 जीबी 4जी डाटा स्टोर रह पाएगा। वॉयस कॉल और एसएमएस यहां भी मुफ्त रहेंगे। वहीं साथ ही इस प्लान में कंपनी 1 अतिरिक्त सिम कार्ड भी ऑफर कर रही है।
Jio प्लान 799 रुपये
रिलायंस जियो के 799 रुपये वाले प्लान में उपभोक्ताओं को एक महीने में कुछ 150GB 4G इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। एक उपभोक्ता डाटा रोलओवर सुविधा के चलते अपने अकाउंट में हर महीने 200 जीबी तक का डाटा बचा सकता है जिसका यूज़ बिना किसी दैनिक सीमा के किया जा सकेगा। इस प्लान के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमस फ्री दिए जा रहे है। जियो इस फैमिली प्लान के साथ 2 जियो सिम कार्ड एक्स्ट्रा दे रही है
Jio प्लान 999 रुपये
कंपनी की ओर से इस प्लान में हर महीने 200GB 4G इंटरनेट डाटा दिया जाएगा तथा रोलओवर फैसिलिटी के चलते यूजर हर महीने 500 जीबी तक अन यूज़्ड डाटा अपने अकाउंट में सुरक्षित रख पाएंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस व एसएमएस की भी पूरी तरह से फ्री दी जा रही है। वहीं साथ ही Jio फैमिली प्लान के तहत 3 अतिरिक्त सिम कार्ड भी ऑफर कर रही है।
Jio प्लान 1,499 रुपये
जियो पोस्टपेड प्लस के तहत लॉन्च हुआ यह सबसे अधिक कीमत वाला प्लान है। इस प्लान में यूजर को हर महीने 300GB 4G इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। डाटा रोलओवर की सुविधा के चलते ग्राहक अपने अकाउंट में 500 जीबी डाटा सेव रख सकते हैं। यह प्लान भी पूरी तरह से मुफ्त वॉयस कॉलिंग और एसएमएस सर्विस दे रहा है। वहीं साथ ही जियो यूजर अमेरिकी और यूनाईटेड अरब अमीरात में भी अनलिमिडेट कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे।
Bahut hi bekar plan hote ja rhe hai jio ke din prati din or rate bhi eaise badha rhe hai jaise ye recharge ko sabhi kara sakte h abhi tak 399 wale plan me 56 day milte hai or data bhi jyada ab nhi milega toh koi fayda nhi jio ka
Just great as usual
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
Hamara pesa khakr ab ambani hame hi paros rahe hai to isme fayda kya hai
Reliance jio phone 3
Vivo y71