18 से 24 साल वालों को 50% सस्ती दी जा रही है Amazon Prime मेंबरशिप, जानें आपको कैसे मिलेगा लाभ

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/05/prime-video.jpg

ओटीटी प्लेटफॉर्म तथा शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया में भारत के युवाओं के लिए बेहद खास ऑफर पेश किया है जिसका नाम Amazon Prime Youth Offer है। इस शानदार ऑफर के तहत अमेजन प्राइम मेंबरशिप पर सीधे 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्कीम खासतौर पर 18 से लेकर 24 वर्ष की आयु वाले यूथ के लिए पेश की गई है। आप किस तरह से Amazon Prime Membership को आधे दाम पर खरीद सकते हैं इसकी डिटेल हमने आगे दी है।

ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट

  1. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – अमेजन प्राइम यूथ ऑफर
  2. यह लिंक आपको अपने मोबाइल फोन से ही ओपन करना है। इसे डेस्कटॉप पर ना खोलें।
  3. यहां आपके पास दो ऑप्शन आएंगे:
    (i) 30-day free trial
    (ii) Join a Year of Prime ₹1,499
  4. किसी भी एक विकल्प को चुनकर सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपसे ‘age verification’ प्रूफ मांगा जाएगा। कोई भी सरकारी पहचान पत्र यहां अपलोड करें।
  6. आइडेंटिटी प्रूफ उपलोड होने के बाद आपको फोन के फ्रंट कैमरा से अपनी सेल्फी क्लिक करनी होगी।
  7. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा जाएगा, इस दौरान अमेज़न अपनी पहचान को सत्यापित करेगी।
  8. उम्र वेरिफाई हो जाने के बाद आपकी प्रोफाइल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर आ जाएगा जो पेमेंट करने के दौरान अप्लाई होगा।

नोट: अगर आपने पहले 30 दिन के ट्रॉयल की जगह पर 1499 रुपये का वन ईयर सब्सक्रिप्शन लिया था तो आपको Amazon Pay wallet में 50% राशि यानी 750 रुपये कैशबैक की तौर पर जमा कर दिए जाएंगे।

अमेजन प्राइम के फायदे

OTT बेनिफिट्स

शॉपिंग बेनिफिट्स

Prime Video पर मौजूद 10 बेस्ट वेब सीरीज, नहीं देखीं तो अभी बना लें देखने का प्लान : यहां करें क्लिक