Samsung Galaxy M53, M52, M33 और M13 पर मिल रही है बहुत बड़ी छूट, यहां देखे पूरा ऑफर

Join Us icon

सैमसंग अपने Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी ने अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान इन फोंस पर छूट की घोषणा की है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इन फोंस पर छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप छूट का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कंपनी Galaxy M52 5G पर 10,000 रुपये तक की, Galaxy M53 पर 8,000 तक की और Galaxy M32 5,000 रुपये तक की छूट दे रही है।  इसके अलावा दूसरे मॉडल जैसे कि Galaxy M33 और Galaxy M13 जैसे मॉडल भी यहां छूट के साथ उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy स्मार्टफोन Amazon Prime Day 2022 सेल

वैसे तो अमेजन के इस प्राइम डे सेल में कई फोन उपलब्ध हैं लेकिन सबसे खास सैमसंग का ही कहा जा सकता है। आगे हमने Galaxy M53 5G, Galaxy M52 5G, Galaxy M33, Galaxy M32 और Galaxy M13 के ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। Best Smart TV Deals : अमेजन प्राइम डे सेल बेहद सस्ते मिल रहे हैं स्मार्ट टीवी, ये हैं सबसे बेस्ट डील्स

  • Samsung Galaxy M53 5G के ऑफर्स
  • Samsung Galaxy M52 5G के ऑफर्स
  • Samsung Galaxy M33 5G ऑफर्स
  • Samsung Galaxy M32 के ऑफर्स
  • Samsung Galaxy M32 5G के ऑफर्स
  • Samsung Galaxy M13 के ऑफर्स

Samsung Galaxy M53 5G के ऑफर्स

Samsung Galaxy M53 5G को कंपनी ने 6.7-इंच की Full HD+ स्क्रीन दी है जिसे AMOLED पैनल के साथ पेश किया गया है। यह फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और इसमें आपको  इनफिनिटी O डिसप्ले देखने को मिलेगा जिसे साधारण बोलचाल में पंच होल कहा जाता है। स्क्रीन पर आपको  कॉर्निंग ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। सैमसंग Galaxy M53 एक 5G स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसे  MediaTek Dimensity 900 पर काम करता है और इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 ओएस देखने को मिलेगा। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है और इसमें मेन कैमरा 108MP का है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

वेरिएंट लॉन्च प्राइस डील प्राइस
6GB/128GB Rs 26,499 Rs 22,999
8GB/128GB Rs 28,499 Rs 24,999

 

Samsung Galaxy M52 5G के ऑफर्स

Samsung Galaxy M52 5G में आपको 6.7-इंच का FHD+ डिसप्ले है। इस फोन में भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। वहीं स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6GB और 8GB के दो RAM ऑप्शन हैं। वहीं मैमोरी के लिए 128GB ही दिया गया है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन भी 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आता है। कंपनी ने इसे 29,999 रुपये में लॉन्च किया था जबकि अब इसे आप 19,999 रुपये में लिया जा सकता है। Amazon Prime Day Sale : iPhone से लेकर Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन सस्ते में खरीदें, ये हैं सबसे बेस्ट डील

वेरिएंट लॉन्च प्राइस डील प्राइस
6GB/128GB Rs 29,999 Rs 19,999
8GB/128GB Rs 31,999 Rs 21,999

Samsung Galaxy M33 5G के ऑफर्स

Samsung Galaxy M33 5G कंपनी के ही Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है और फोन में 8GB  और 6GB की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 128जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। कंपनी ने इसे 6.6-इंच का Full HD+ LCD डिसप्ले के साथ पेश किया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy M33 5G में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP डेप्थ और 2MP का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

वेरिएंट लॉन्च प्राइस डील प्राइस
6GB/128GB Rs 18,999 Rs 15,499
8GB/128GB Rs 20,999 Rs 16,999

Samsung Galaxy M32 के ऑफर्स

Samsung Galaxy M32 कम रेंज में दमदार कैमरा फोन है। इसमें आपको 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मिलेगा। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रही बात दूसरे स्पेसिफिकेशन की तो कंपनी ने इसे 6.4 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जो जो सुपर एमोलेड डिसप्ले पैनल के साथ आता है। वहीं यह फोन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। सबसे खास बात यह फोन 800निट्स ब्राइटनेस के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Samsung Galaxy M32 Mediatek Helio G80 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6 जीबी की मैमोरी और 128 जीबी की स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

वेरिएंट लॉन्च प्राइस डील प्राइस
6GB/128GB Rs 18,999 Rs 13,999

Samsung Galaxy M32 5G के ऑफर्स

Samsung Galaxy M32 5G को कंपनी ने 6.5-इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने  TFT पैनल का उपयोग किया है और इसमें Infinity-V नॉच देखने को मिलेगा। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन MediaTek Dimensity 720 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6GB RAM के साथ 128GB की स्टोरेज है। कैमरे के लिए Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जहां प्राइमरी सेंसर 48MP का है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 13MP का सेंसर है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M13 के ऑफर्स

Samsung Galaxy M13 को कंपनी ने 6.6-inch के Full-HD+ LCD डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच के दिया गया है जिस पर सेल्फी कैमरा है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB का दो मैमोरी वेरिएंट है। फोन में 6,000mAh की बैटरी 15 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। वहीं कैमरे के लिए 50MP के मेन सेंसर के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेफ्थ सेंसर है। जबकि सेल्फी में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वेरिएंट लॉन्च प्राइस डील प्राइस
4GB/64GB Rs 11,999 Rs 9,999
4GB/128GB Rs 13,999 Rs 11,999

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here