
Vivo Y400 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च होने वाला है। यह सूचना कल ही एक लीक रिपोर्ट में सामने आई थी जिसमें मोबाइल के रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स की जानकारी भी दी गई थी। वहीं आज टेक वेबसाइट एक्सपर्ट पिक ने इस अपकमिंग वीवो 5जी फोन की स्पेक्स शीट इंटरनेट पर शेयर कर दी है। इस रिपोर्ट में वीवो वाई400 प्रो इंडिया लॉन्च से पहले ही इसकी तकरीबन सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।
Vivo Y400 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- 6.77″ Curved AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 7300
- 50MP Dual Rear Camera
- 32MP Selfie Camera
- 90W Fast Charging
- 5,500mAh Battery
डिस्प्ले
वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन को 6.77-इंच की स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह फोन सेग्मेंट का सबसे स्लीम कर्व्ड ऐज स्क्रीन वाला मोबाइल होगा और इसमें एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया जाएगा। इस वीवो 5जी फोन में 4500nits पीक ब्राइटनेस आउटपुट भी मिलने की बात लीक में सामने आई है।
परफॉर्मेंस
Vivo Y400 Pro 5G फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जिसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 क्वॉड कोर और 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 क्वॉड कोर शामिल है।
कैमरा
सामने आई जानकारी के मुताबिक वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल bokeh लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं लीक के अनुसार इस वीवो 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। दोनों कैमरा से 4K video रिकॉर्ड की जा सकेगा।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए Vivo Y400 Pro 5G फोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। लीक में बताया गया है कि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी दिया जाएगा।
एआई फीचर्स
वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन को एआई फीचर्स से लैस बताया गया है। लीक के अनुसार इस मोबाइल फोन में AI Transcript Assist, AI Superlink, AI Note Assist, AI Screen Translation, Vivo Live Call Translation, AI Live Text और Circle to Search जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Vivo Y400 Pro 5G मेमोरी (लीक)
कल सामने आए लीक इस वीवो फोन के मेमोरी वेरिएंट्स की जानकारी दी गई थी। इस लीक में बताया गया था कि Vivo Y400 Pro 5G फोन भारत में दो स्टोेरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें 8GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 256GB Storage दी जा सकती है। इस फोन में वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया जाएगा।
Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च टाइमलाइन
पैशनेट गीक्ज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है। यहां कोई तय तारीख नहीं बताई गई थी लेकिन अंदाजा जताया गया था कि Vivo Y400 Pro जून के अंत या जुलाई के शुरुआती दिनों भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। लीक के अनुसार यह फोन फेस्टिवल गोल्ड (Festival Gold), फ्रीस्टाइल व्हाइट (Freestyle White) और नेबुला पर्पल (Nebula Purple) कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।