20,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G Phone, देखें सभी ब्रांड्स के बेस्ट मोबाइल

Join Us icon
how much 5g internet speed on 5g network

5G Phone Under 20,000 : इंडियन स्मार्टफोन इं​डस्ट्री में आज हर बजट के 5जी स्मार्टफोन मौजूद है। इन 5जी फोंस की कीमत तकरीबन 11 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। आगे हमनें 15 हजार से 20 हजार के बीच के बजट में उपलब्ध बेस्ट 5जी मोबाइल्स की लिस्ट बनाई है जो नया स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के काफी काम आ सकती है। वहीं अगर आप 5G Phone Under ₹15,000 खरीदना चाह रहे हैं तो (यहां क्लिक कर) के तथा 5G Phone Under ₹12,000 ढूंढ रहे हैं तो (यहां क्लिक कर) के पूरी लिस्ट व प्राइस पढ़ सकते हैं।

20 हजार के बजट में 5जी फोन

  • Redmi Note 12 5G
  • realme 11 5G
  • MOTO G54 5G
  • Samsung Galaxy A14 5G
  • Nokia G42 5G
  • Vivo T2
  • OPPO A78 5G
  • realme narzo 60 5G
  • Samsung Galaxy M34 5G
  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
  • MOTO G84 5G
  • Vivo Y56 5G
  • Samsung Galaxy F34 5G

Redmi Note 12 5G

7 5G बैंड सपोर्ट = n1/n3/n5/n8/n28/n40/n78

रेडमी नोट 12 5जी फोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो सैमसंग एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 मिलता है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए​ Redmi Note 12 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Redmi Note 12 5G प्राइस और डिटेल्स

realme 11 5G

9 5G बैंड सपोर्ट = n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41(2535-2655MHz)/n77/n78

रियलमी 11 5जी फोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्मार्टफोन ​रियलमी यूआई 4.0 आधारित एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए Realme 11 5G के बैक पैनल पर 3x ज़ूम क्षमता से लैस 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

realme 11 5G प्राइस और डिटेल्स

MOTO G54 5G

14 5G बैंड सपोर्ट = n1/n2/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n66/n77/n78

मोटो जी54 5जी 6.5 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी54 5जी के बैक पैनल पर ओआईएस फीचर से लैस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो + डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 33W Turbo charging तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

MOTO G54 5G प्राइस और डिटेल्स

Samsung Galaxy A14 5G

10 5G बैंड सपोर्ट = N1(2100), N3(1800), N5(850), N7(2600), N8(900), N20(800), N28(700), N40(2300), N41(2500), N78(3500)

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। मोबाइल एंड्रॉयड ओएस आधारित वनयूआई पर लॉन्च किया गया है जिसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वालाआक्टाकोर एक्सनॉस 1330 प्रोसेसर मौजूद है। यह सैमसंग फोन रैम प्लस फीचर से लैस है जिसमें जरूरत के हिसाब से वचुर्अल रैम को बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A14 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A14 5G प्राइस और डिटेल्स

Nokia G42 5G

2 5G बैंड सपोर्ट = इसमें n28 और n78 5G Network bands मिलते हैं।

नोकिया जी42 5जी फोन इंडियन मार्केट में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को 6GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 256GB Storage में खरीदा जा सकता है जिनमें से 8जीबी रैम का प्राइस 16,999 रुपये है। यह नोकिया 5जी फोन 5जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जिससे फोन को 11जीबी रैम की पावर दी जा सकती है।

इस फोन में 6.56 इंच की एचडी+ 90हर्ट्ज़ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है तथा 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह फोन 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Nokia G42 5G प्राइस और डिटेल्स

Vivo T2 5G

6 5G बैंड सपोर्ट = n1/n3/n8/n28A/n77(3300-3800MHz/n78

वीवो टी2 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.38 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है। इसपर 1300 निट्स ब्राइटनेस, 6000000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo T2 में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें ओआईएस और ईआईएस के साथ F/1.79 अपर्चर वाला 64एमपी प्राइमरी सेंसर और F/2.4 अपर्चर वाला 2एमपी बोकेह सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। वहीं फ्रंट पैनल 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह वीवो फोन 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Vivo T2 5G प्राइस और डिटेल्स

OPPO A78 5G

6 5G बैंड सपोर्ट = n1/n5/n8/n28A/n41/n78

ओपो ए78 5जी फोन 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 600निट्स ब्राइटनेस, 96% कलर गामुट और एआई आई कम्फर्ट फीचर सपोर्ट करती है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित कलरओएस 12 मिलता है तथा प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और 7एनएम फेब्रिकेशन्स वाला मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह ओपो मोबाइल 8GB RAM expansion तकनीक से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

OPPO A78 5G प्राइस और डिटेल्स

Realme Narzo 60 5G

9 5G बैंड सपोर्ट = n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41(2535-2655MHz)/n77/n78

रियलमी नारज़ो 60 5जी में 6.43 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह एमोलेड पैनल पर बना है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है तथा साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 के साथ ही यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर पर रन करता है।

Realme Narzo 60 5G फोन 8जीबी वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी रियर सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

Realme Narzo 60 5G प्राइस और डिटेल्स

Samsung Galaxy M34 5G

11 5G बैंड सपोर्ट = N1(2100), N3(1800), N5(850), N7(2600), N8(900), N28(700), N66(AWS-3), N38(2600), N40(2300), N41(2500), N78(3500)

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1000निट्स ब्राइटनेस और विविड बूस्टर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस फोन में 8जीबी रैम प्लस फीचर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम34 5जी फोन में ओआईएस तकनीक से लैस ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy M34 5G प्राइस और डिटेल्स

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

9 5G बैंड सपोर्ट = n1/n3/n5/n8/n28A(703~733MHz)/n40/n41/n77/n78

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 680निट्स ब्राइटनेस सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बना है जिसके साथ 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। फोन में 8जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है।

वनप्लस मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G प्राइस और डिटेल्स

MOTO G84 5G

14 5G बैंड सपोर्ट = n1/n2/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n66/n77/n78

मोटो जी84 5जी फोन में 26.55 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल पीओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1300निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। यह मोबाइल फोन 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बने 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल मैक्रो + डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। मोटो जी54 5जी फोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस पावरफुल बैटरी के साथ ही फोन में 33W Turbo charging टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

MOTO G84 5G प्राइस और डिटेल्स

Vivo Y56 5G

6 5G बैंड सपोर्ट = n1/n3/n8/n28A/n77/n78

वीवो वाई56 5जी फोन में 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसके अलावा डिवाइस में 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Vivo Y56 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

Vivo Y56 5G प्राइस और डिटेल्स

Samsung Galaxy F34 5G

10 5G बैंड सपोर्ट = N1(2100), N3(1800), N5(850), N7(2600), N8(900), N28(700), N38(2600), N40(2300), N41(2500), N78(3500)

सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी फोन को 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल 8जीबी रैम प्लस फीचर सपोर्ट करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

Samsung Galaxy F34 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

Samsung Galaxy F34 5G प्राइस और डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here