10000 तक के 5G मोबाइल फ़ोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Join Us icon

आज की तारीख में जो भी व्यक्ति नया स्मार्टफोन ले रहा है, उसकी कोशिश रहती है कि 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला ही मोबाइल लिया जाए। लोगों की जरूरत को समझते हुए तथा नई टेक्नोलॉजी के विस्तार की योजना के साथ मोबाइल ब्रांड्स भी विभिन्न बजट में 5G Phone ला रहे हैं। ऐसे यूजर जो महंगे 5जी स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते उनके लिए लो बजट 5जी मोबाइल्स भी लॉन्च किए गए हैं। आगे हमने इंडियन मार्केट में मौजूद उन सभी 5जी फोंस की जानकारी शेयर की है जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।

itel P55 5G

लॉन्च प्राइस : ₹9,699
10 5G Bands

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ 90Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6080
  • 6GB Memory Fusion
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

इंडिया का सबसे सस्ता 5जी फोन आइटेल पी55 5जी है जिसकी कीमत 9,699 रुपये से शुरू होती है। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें से 4GB RAM + 64GB Storage का प्राइस 9,699 रुपये है तथा 6GB RAM + 128GB Storage का रेट 9,999 रुपये है। इस मोबाइल में 10 5जी बैंड्स दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77 और n78 5जी बैंड्स शामिल हैं।

itel P55 5G फोन 6.6 इंच की एचडी+ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। वहीं मैमोरी फ्यूज़न तकनीक से फोन में 6जीबी तक वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह 5जी फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट अपडेट व फुल डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें

LAVA Blaze 2 5G

लॉन्च प्राइस : ₹9,999
8 5G Bands

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ HD+ 90Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

LAVA Blaze 2 5G फोन इंडियन मोबाइल मार्केट में लॉन्च हुआ इस बजट का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसकी पहली सेल 9 नवंबर 2023 को शुरू हुई है। इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये तथा 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का रेट ₹10,999 रुपये है। इस मोबाइल में 8 5G Bands दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77 और n78 शामिल हैं।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लावा ब्लेज़ 2 5जी फोन में 6.5″ HD+ 90Hz पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है तथा 6GB Extended RAM सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP Dual Rear Camera तथा 8MP Selfie Camera मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए लावा मोबाइल में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000mAh Battery दी गई है।

लेटेस्ट अपडेट व फुल डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें

POCO M6 Pro 5G

लॉन्च प्राइस : ₹9,999
7 5G Bands

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.79″ FHD+ 90Hz Display
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

यह पोको फोन अगस्त 2023 में लॉन्च हुआ था जो अभी 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें 4GB RAM + 64GB Storage मिलती है। यह मोबाइल 7 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n40 और n78 शामिल हैं। पोको एम6 प्रो 5जी फोन 2.2 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है।

POCO M6 Pro 5G Price in India leaked before 5 august launch

Poco M6 Pro 5G में 6.79 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 18वॉट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस सस्ते 5जी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, IP53 रेटिंग, ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स सहित दो साल की एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाती है।

लेटेस्ट अपडेट व फुल डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें

Lava Blaze 5G

लॉन्च प्राइस : ₹9,999
6 5G Bands

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ FHD+ Screen
  • MediaTek Dimensity 700
  • 4GB RAM + 128 GB Storage
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 15W 5,000mAh battery

यह सस्ता 5जी फोन 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 6 5जी बैंड्स दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n41, n77 और n78 शामिल हैं। यह लावा स्मार्टफोन 4GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है तथा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन में 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर रन करती है। इस फोन में 3जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट अपडेट व फुल डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here