6000mAh बैटरी, 5 कैमरे और धांसू प्रोसेसर वाला सैमसंग का फोन 8000 रुपये तक की कीमत में, पूरी डिटेल

SAMSUNG Galaxy F22 मिड रेंज का शानदार बजट स्मार्टफ़ोन पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर ज़बरदस्त ऑफ़र मिल रहा है। अगर आप नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह ऑफ़र सिर्फ़ आपके लिए हैं। SAMSUNG Galaxy F22 स्मार्टफ़ोन में 6000mAh की बैटरी और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग के इस फ़ोन में बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स मिल रहा है। यहां हम आपको SAMSUNG Galaxy F22 स्मार्टफ़ोन पर मिल रहे ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
SAMSUNG Galaxy F22 ऑफर्स और कीमत
SAMSUNG Galaxy F22 स्मार्टफ़ोन की क़ीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है। सैमसंग के इस फ़ोन पर ऐक्सिस बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। सैमसंग के इस फ़ोन पर मैक्सिम 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यानी सैमसंग के इस फ़ोन को बैंक डिस्काउंट के साथ 9749 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फ़ोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। अगर आपके पुराने फ़ोन की कंडीशन ठीक है तो आपको 1000 से 1500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल मिल सकता है। इस तरह सैमसंग के इस फ़ोन को 8000 रुपये तक की कम क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।
SAMSUNG Galaxy F22 स्मार्टफ़ोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी क़ीमत 10,499 रुपये है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB के साथ आता है, जिसकी क़ीमत 12,499 रुपये है।
SAMSUNG Galaxy F22 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.4 इंच HD+ डिस्प्ले
- 48MP+8MP +2MP+2MP रियर कैमरा
- 13MP सेल्फ़ी कैमरा
- 6000mAh बैटरी
- MediaTek Helio G80 प्रोसेसर
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में 6.4-इंच का HD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 X 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek के Helio G80 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड दिया गया है।
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का स्नाइपर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 150W फास्ट चार्ज 50MP कैमरा के साथ एंट्री करेगा OnePlus 10T, लॉन्च से पहले डिजाइन से उठा पर्दा
Samsung का मिड रेंज बजट स्मार्टफोन Galaxy F22 एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OneUI Core 3.1 कस्टम स्किन पर रन करता है। इसके साथ ही सैमसंग के इस पोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग का यह फोन 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में क्नेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।