
नया 5G स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Xiaomi का लेटेस्ट Redmi K50i 5G स्मार्टफ़ोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। Redmi K50i 5G स्मार्टफ़ोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट से बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते में ख़रीदने का मौक़ा मिल रहा है। रेडमी के इस स्मार्टफ़ोन को शाओमी ने कुछ हफ़्ते पहले ही भारत में लॉन्च किया है। Redmi K50i 5G स्मार्टफ़ोन पर ICICI बैंक की ओर से 3000 रुपये और शाओमी की ओर से 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको बताएँगे कि कैसे आप इस स्मार्टफ़ोन को सस्ते में घर ला सकते हैं। इसके साथ ही हम यहां आपको रेडमी के 5G स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Redmi K50i 5G ऑफर
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो यह फोन 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है। ICICI बैंक के 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत 25,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ ही शाओमी की ओर से मिल रहे 500 रुपये कूपन डिस्काउंट पर यह कीमत 25,499 रुपये हो जाती है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इस फोन को और भी कम कीमत में घर ला सकते हैं।
वहीं अमेजन पर रेडमी के इस फोन पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। शाओमी का यह फोन दो वेरिएंट्स में बिक्री के लिए आता है। ऑफर दोनों दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध है।
Redmi K50i 5G : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi K50i 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 8100 SoC पर रन करता है। रेडमी के इस फोन में 6.6-इंच का Full-HD+ LCD पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। फोन की डिस्प्ले डॉल्बी विजन, 650 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी का यह फोन Android 12 पर आधारित MIUI पर रन करता है।
Redmi K50i 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Jio AirFiber : बिना तार मिलेगा रॉकेट की स्पीड में 5G इंटरनेट, जानें कैसे करेगा काम
वीडियो : Redmi k50i 5G
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन लिक्विड कूलिंग 2.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। फोन में 5,080mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।



















