
कम दाम के 5G मोबाइल पेश करने की लाइन में रियलमी भी शामिल हो गई है। कंपनी ने आज इस सेगमेंट में जोरदार एंट्री करते हुए धांसू फीचर्स वाले Realme V15 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। रियलमी वी15 5जी को लेकर काफी समय से लीक व खबरें सामने आ रहीं थीं, जिनपर आज पूरी करह से विराम लग गया है। हालांकि, अभी इस फोन को कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में ही पेश किया है। लेकिन, उम्मीद की जा कही है कि आने वाले समय में यह डिवाइस इंडिया में एंट्री कर सकता है।
डिजाइन
Realme V15 एक होल-पंच डिसप्ले के साथ आता है। वहीं, डिवाइस के रियर पर रेक्टेंगुलर-शेप कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद है। इस सेटअप में ट्रिपल कैमरा और एक एलईडी दी गई है। साथ ही स्मार्टफोन आईपी प्रोटेक्शन के साथ आता है जो कि इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है। इसे भी पढ़ें: Realme Q2 इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च
कीमत
चीन में Realme V15 5G के बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपये) से शुरू होती है, लेकिन यह वेरिएंट CNY 1,399 (लगभग 15,800 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत CNY 1,999 (लगभग Rs 22,600) है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है – सिल्वर, ब्लू और ग्रैडिएंट कलर फिनिश। इसके अलावा Realme V15 5G 14 जनवरी से चीन में बिक्री पर जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिसप्ले दिया गया है, जिसमें 600 एनआईटी ब्राइटनेस, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme V15 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 800U चिपसेट द्वारा कार्य करता है जो कि 7nm प्रोसेस पर आधारित है और यह 5G मॉडेम से लैस है। इसे भी पढ़ें: रियलमी का 5G फोन Realme X7 Pro आ रहा है इंडिया, कंपनी वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
इस नए Realme V15 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं। फोन में AI और स्मार्ट HDR फीचर्स के साथ 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। कैमरा सिस्टम 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, यूआईएस मैक्स (अल्ट्रा इमेज स्टेबिलाइजेशन) और 1080p की धीमी गति वाले वीडियो को 120fps पर सपोर्ट करता है।
हैंडसेट का साइज 8.1 मिमी है और इसका वजन 176 ग्राम है। हैंडसेट एक 4,310mAh की बैटरी के साथ आता है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे फोन को केवल 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।



















