
91मोबाइल्स ने कल ही एक खबर छापी थी, जिसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम Freefire के चक्कर में मॉं के अकाउंट से 3.22 लाख खर्च कर डाले (पूरी खबर यहां पढ़ें)। यह गेम की लत युवाओं और बच्चों पर बेहद हानिकारक साबित हो रही है और सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बच्चे ऑनलाइन गेम की लत का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें 7 साल के बच्चे ने पापा के Apple iPhone में गेम खेलने के चक्कर में iTunes का बिल 1800 डॉलर यानी तकरीबन 1 लाख 33 हजार रुपये तक बना दिया और यह रकम चुकाने के लिए पिता को अपनी फैमिली कार तक बेचनी पड़ गई।
इस किस्सा भारत का नहीं बल्कि ब्रिटेन का है जहां 41 वर्षीय मुहम्मद नाम के एक व्यक्ति को उसके बच्चे का गेम खेलना इतना महंगा पड़ गया कि उसे खेले गए ऑनलाइन गेम का बिल चुकाने के लिए अपनी फैमिली कार को बेचना पड़ा। Muhammed के बेटे का नाम Ashaz Mustasa है जिसकी उम्र सिर्फ 7 साल की है। और उससे भी बड़ी बात की 7 साल के अश्हाज़ ने सिर्फ 1 घंटा गेम खेलकर ही iTunes का बिल 1800 डॉलर बना डाला।
कुछ ऐसी है पूरी कहानी
मुहम्मद ने अपने 7 साल के बेटे को गेम खेलने के लिए खुद का iPhone दिया था। अश्हाज़ पापा के आईफोन में Dragons: Rise of Berk गेम खेल रहा था। उस गेम को खेलने के दौरान वह आगे बढ़ने के लिए हर स्टेप्स पर क्लिक करता रहा और गेम का मज़ा लेता रहा। लेकिन इस 7 साल के बच्चे को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह गेम खेलने के दौरान 1-2 नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा और महंगे टॉप-अप्स खरीद चुका था।

Ashaz के पिता Muhammed के अनुसार उसके पास एक के बाद एक 29 ईमेल आए, जिसके बाद उन्हें किसी गड़बड़ का अंदेशा हुआ। शुरू में तो उन्हें लगा कि यह कोई स्कैम है लेकिन बाद में बात साफ हुई कि गेम खेलने के दौरान उनके बेटे ने 1800 डॉलर यानी तकरीबन 1,33,000 रुपये के टॉप-अप्स परचेज कर लिए थे। इस टॉप-अप्स की कीमत 2.70 डॉलर (200 रुपये) से लेकर 138 डॉलर (10 हजार रुपये) तक थी। नया PUBG इंडिया में हुआ डाउनलोड के लिए उपलब्ध, यहां खेल सकेंगे Battlegrounds Mobile India
बेचनी बड़ी फैमिली कार
मामले को समझने के बाद मुहम्मद ने कस्टमर केयर में बात की लेकिन एक बार बिल बनने के बाद कुछ नहीं किया जा सकता था। हालांकि Apple से शिकायत किए जाने के बाद उस बिल में से 287 डॉलर यानी तकरीबन 21 हजार रुपये का रिफंड तो मिल गया। लेकिन कुल बिल की राशि के सामने यह बेहद मामूली रकम थी। बाकी बिल का भुगतान करने के लिए मुहम्मद को न चाहते हुए भी अपनी फैमिली कार Toyota Aygo को बेचना पड़ा और फिर वह पैसे चुकाए गए।
मुहम्मद ने Apple और iTunes का बिल चुकाने के बाद यह तंज जरूर कसा कि, “Well done, you’ve ripped me off, you have succeeded in ripping my child off” यानी बहुत बढ़िया तुम मेरे बच्चे को लूटने में कामयाब रहे!



















