ऑनलाइन गेम के चक्कर में मां के अकाउंट से चुरा लिए 3.22 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ के 12 वर्षीय बच्चे ने कर डाला यह कांड

Join Us icon
13 Year Old Commits suicide after depression losing 40000 in online game Garena Free Fire

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडउन के वजह से स्कूल बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है। ऑनलाइन स्टडी के लिए पेरेंट्स ने बच्चों को मोबाइल लेकर दिए हुए हैं ताकि वह अपनी क्लास अटेंड कर सकें। लेकिन, कुछ बच्चे मोबाइल पर पढ़ाई से ज्यादा समय ऑनलाइन गेम खेलकर बीता रहे हैं। अगर आपका बच्चा भी घर पर ऑनलाइन गेम खेलता है तो आपको बेहद सतर्क रहने का जरूरत है। पिछले दिनों से ऑनलाइन गेमिंग के चलते बैंक अकाउंट से पैसे साफ होने की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। ऐसा ही एक और मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर से सामने आया है, जहां एक महिला के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में उसी के बेटे ने करीब 3.22 लाख रुपए खर्च कर दिए।

दरअसल, महिला का 12 साल का बेटे ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फायर खेल रहा था। यह गेम पबजी मोबाइल की तरह ही काफी फेमस है। इस गेम को खेलने के दौरान महिला के बेटे ने गेम में अपडेट्स के साथ खरीदे गए हथियारों को लेने में 3.22 लाख रुपए खर्च कर दिए, जिसकी जानकारी बाद में पैरेंट्स को पता लगी। इसे भी पढ़ें: रिलीज़ से पहले बैन होगा Battlegrounds Mobile India! चाइनीज टेक्स्ट के साथ गेम को बताया PUBG Mobile

best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty

पैसे कटने का नहीं आया SMS

कांकेर की रहने वाली एक महिला जब पैसे निकालने एटीएम पहुंची तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट में सिर्फ 9 रुपए ही बचे हैं, जिसके बाद महिला ने सीधा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। हालांकि महिला ने ये भी बताया कि अकाउंट से पैसे कटने का न तो उसके पास कोई मैसेज आया और न ही OTP। जिसके बाद पुलिस समेत बैंककर्मी भी हैरान रह गए कि बिना किसी ओटीपी के रुपए कैसे निकल गए।

garena-free-fire-image-696x435

बैंक से हुए 278 ट्रांजेक्शन

इसके बाद जांच में पता चला कि 8 मार्च से 10 जून के बीच यानी 3 महीने में महिला के खाते से 278 बार ट्रांजेक्शन कर तीन लाख 22 हजार रुपए निकाले हैं। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि गेम खेलने और गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चलते ये पैसे अकाउंट से कटे हैं। इसके बाद महिला को पूरी कहानी समझ आई कि उसके बेटे ने गेम खेलने के चक्कर में यह पैसे उड़ाए हैं। इसे भी पढ़ें: PUBG Mobile से कितना अलग है BattleGrounds Mobile India, डाउनलोड करने के पहले जरूर जानें ये 5 अंतर

देखें: iQOO Z3 Battleground Mobile India Gaming Test

महिला के 12 साल के बेटे से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम फ्री-फायर की लत लग गई थी। गेम में पूरी से दीवाना होने के बाद गेम के हथियार खरीदने का मन हुआ और मां के मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करके गेम में मिलने वाले हथियार और दूसरी चीजें खरीदने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here