कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडउन के वजह से स्कूल बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है। ऑनलाइन स्टडी के लिए पेरेंट्स ने बच्चों को मोबाइल लेकर दिए हुए हैं ताकि वह अपनी क्लास अटेंड कर सकें। लेकिन, कुछ बच्चे मोबाइल पर पढ़ाई से ज्यादा समय ऑनलाइन गेम खेलकर बीता रहे हैं। अगर आपका बच्चा भी घर पर ऑनलाइन गेम खेलता है तो आपको बेहद सतर्क रहने का जरूरत है। पिछले दिनों से ऑनलाइन गेमिंग के चलते बैंक अकाउंट से पैसे साफ होने की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। ऐसा ही एक और मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर से सामने आया है, जहां एक महिला के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में उसी के बेटे ने करीब 3.22 लाख रुपए खर्च कर दिए।
दरअसल, महिला का 12 साल का बेटे ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फायर खेल रहा था। यह गेम पबजी मोबाइल की तरह ही काफी फेमस है। इस गेम को खेलने के दौरान महिला के बेटे ने गेम में अपडेट्स के साथ खरीदे गए हथियारों को लेने में 3.22 लाख रुपए खर्च कर दिए, जिसकी जानकारी बाद में पैरेंट्स को पता लगी। इसे भी पढ़ें: रिलीज़ से पहले बैन होगा Battlegrounds Mobile India! चाइनीज टेक्स्ट के साथ गेम को बताया PUBG Mobile
इस लेख में:
पैसे कटने का नहीं आया SMS
कांकेर की रहने वाली एक महिला जब पैसे निकालने एटीएम पहुंची तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट में सिर्फ 9 रुपए ही बचे हैं, जिसके बाद महिला ने सीधा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। हालांकि महिला ने ये भी बताया कि अकाउंट से पैसे कटने का न तो उसके पास कोई मैसेज आया और न ही OTP। जिसके बाद पुलिस समेत बैंककर्मी भी हैरान रह गए कि बिना किसी ओटीपी के रुपए कैसे निकल गए।
बैंक से हुए 278 ट्रांजेक्शन
इसके बाद जांच में पता चला कि 8 मार्च से 10 जून के बीच यानी 3 महीने में महिला के खाते से 278 बार ट्रांजेक्शन कर तीन लाख 22 हजार रुपए निकाले हैं। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि गेम खेलने और गेम के लेवल को अपग्रेड करने के चलते ये पैसे अकाउंट से कटे हैं। इसके बाद महिला को पूरी कहानी समझ आई कि उसके बेटे ने गेम खेलने के चक्कर में यह पैसे उड़ाए हैं। इसे भी पढ़ें: PUBG Mobile से कितना अलग है BattleGrounds Mobile India, डाउनलोड करने के पहले जरूर जानें ये 5 अंतर
देखें: iQOO Z3 Battleground Mobile India Gaming Test
महिला के 12 साल के बेटे से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम फ्री-फायर की लत लग गई थी। गेम में पूरी से दीवाना होने के बाद गेम के हथियार खरीदने का मन हुआ और मां के मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करके गेम में मिलने वाले हथियार और दूसरी चीजें खरीदने लगा।