7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 11GB रैम के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च ये धाकड़ फोन

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

7000mAh Battery 50MP Camera 11GB RAM Tecno Pova 3 India Launch soon

Tecno भारत में जल्द ही अपनी पोवा सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन Tecno Pova 3 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही फिलिपीन्स में लॉन्च किया था। टेक्को का यह फ़ोन दमदार 7000mAh की बैटरी की बैटरी के साथ लॉन्च किया है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो फ़ोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। टेक्नो ने इस स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च से पहले ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर इस फ़ोन को लिस्ट कर दिया है। अमेजन पर फ़ोन का लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है, जिसमें इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लिस्ट हैं। टेक्नो का यह फ़ोन फिलिपीन्स में लॉन्च हो चुका है ऐसे में फोन की स्पेसिफिकेशन्स पहले ही पब्लिक हो चुकी हैं। यहां हम आपको टेक्नो के इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल आपको जानकारी दे रहे हैं।

Show Full Article

Tecno Pova 3 Specification

  • 6.9-इंच LCD डिस्प्ले
  • 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • 7000mAh बैटरी
  • Android 11

7000mAh Battery Smartphone Tecno Pova 3 Launched

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1080 × 2460 पिक्सल होगा। टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन के फ्रंट में स्लिम बैजल मिलेगा हालांकि बॉटम बैजल कुछ मोटी होगी। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा।

टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन में ओक्टा कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU दिया जाएगा। टेक्नो का यह फोन भारत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। टेक्नो स्मार्टफोन के टीजर से पता चलता है कि फोन में 5GB की वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

tecno-pova-3-battery

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसका साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया हैं। सेल्फ़ी कैमरा के लिए फ़ोन में 8MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 4D वाइब्रेशन मोटर, Z ऐक्सिस लीनियर मोटर, डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा, 120W फास्ट चार्ज वाला धाकड़ फोन खरीदें सिर्फ 3838 रुपये की आसान किश्त में

Tecno Pova 3 Price in India

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को भारत में 12,000 रुपये के शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Key Specs

Tecno Pova 3
MediaTek Helio G88 | 4 GBProcessor
6.9 inches (17.53 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
7000 mAh Battery
See Full Specs
Tecno Pova 3 Price
Rs. 10,349
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Tecno Pova 4 Rs. 11,999
79%
Tecno Pova 3 128GB Rs. 13,999
79%
Moto G42 Rs. 13,999
82%
Infinix Note 12i Rs. 10,990
80%
See All Competitors

Tecno Pova 3 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here