8GB रैम और 50MP कैमरे के साथ आ रहा है Vivo Y35, देखें फुल डिटेल्स

Join Us icon

हाल में Vivo ने  V25 Pro को इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी अपने Y सीरीज में नए मॉडल को पेश करने वाली है। भारतीय बाजार में जल्द ही Vivo Y35 को लॉन्च किया जा सकता है। खबर के अनुसार इस फोन को कंपनी अगले सप्ताह भारत में पेश कर सकती है, जहां इसकी कीमत 15,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। वीवो का यह फोन कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था जहां पर पूरी डिटेल्स उपलब्ध है। फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 50MP का AI ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। प्रमुख मोबाइल रिटेलर महेश खत्री ने इसे लेकर एक पोस्टर शेयर किया है।

Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशन

डिसप्ले : 6,58″ 2408 × 1080 (FHD+) LCD,
मेन कैमरा : 50MP + 2MP + 2MP
सेल्फी कैमरा: 16MP
प्रोसेसर : Snapdragon 680 (6nm)
रैम : 8GB + 8GB Extended
मैमोरी : 128GB
बैटरी : 5000mAh
पोर्ट: USB Tipe-C
सिम स्लॉट : 2 nano SIM + 1 micro SD

Vivo Y35 में आपको 6.58 इंच की एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने FHD+ रेजल्युशन का उपयोग किया है और इसमें आपको 550 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है। वहीं साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसे भी पढ़ें : [Exclusive] POCO M5 4G का इंडिया लॉन्च हुआ कन्फर्म, MediaTek Helio G99 SoC के साथ करेगा एंट्री

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर आधारित है और इसमें आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा इसमें मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.4Ghz तक का सपोर्ट है। यह एक 4जी चिपसेट है। ऐसे में जाहिर है फोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा। 5G नहीं होगी। रही बात रैम और रोम की तो कंपनी इसे 8GB रैम के साथ 128GB मैमोरी में पेश करने वाली है। इसके साथ ही आपको रैम प्लस सपोर्ट भी मिलेगा जहां आप 8GB रैम के साथ 8 जीबी तक के अतिरिक्त वर्चुअल रैम का उपयोग कर पाएंगे।

50MP Camera 8GB RAM 44W 5000mAh Battery phone Vivo Y35 4g launched what is price

Vivo Y35 में AI बेस्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें मेन कैमरा 50MP का है जबकि दूसरा सेंसर 2MP का और तीसरा सेंसर भी 2MP का है। वहीं फ्रंट में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें : iQOO Z6 स्मार्टफोन 4500mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और Snapdragon 778G+ के साथ होगा लॉन्च

रही बात बैटरी की जो यह फोन 5,000 mAh  की बैटरी के साथ आएगा। इसके साथ ही 44W का फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here