+92 Code वाले पाकिस्तानी नंबरों से आ रहे है WhatsApp पर मैसेज, सावधान! बड़े कांड में फंस सकते हैं आप

WhatsApp Account Ban in india more than 26 lakh in september

92 किस देश का कंट्री कोड है? +92 वाले फोन नंबर किस देश के हैं? अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई सवाल हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि +92 कोड वाले नंबर Pakistan के हैं। जिस तरह से इंडियन मोबाइल नंबर +91 से शुरू होते हैं, उसी तरह पाकिस्तान के फोन नंबर +92 से शुरू होते हैं। नापाक इरादे वाले पाकिस्तानी हैकर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं और भोली भली भारतीय जनता को WhatsApp पर कॉल व मैसेज कर रहे हैं। +92 Code वाले इन नंबरों से ईनाम, लकी ड्रा और लॉटरी जीते जाने के लालच दिए जा रहे हैं तथा ये Pakistani Number सिर्फ आपके फोन ही नहीं बल्कि किसी बड़े खतरे की घंटी बजा रहे हैं।

Pakistani Hackers फिर से भारतीय जनता को निशाना बना रहे हैं। ये लोग WhatsApp पर मैसेज व कॉल करके बड़ी धनराशि व इनाम जीते जाने की बात कहकर इंडियन्स के बैंक में सेंध लगा रहा हैं। हम इन हैकर्स को पाकिस्तानी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये व्हाट्सऐप मैसेज व कॉल 92 series mobile number से आ रही हैं तथा +92 Code कहीं ओर का नहीं बल्कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का कंट्री कोड है। यानि 92 कोड वाले नंबर से आ रही सभी कॉल Pakistan से ही आ रही है। ऐसा ही एक फ्रॉड मैसेज हमें भी मिला है जिसका नंबर था +92 319 3582281

92 code phone number pakistani fraud whatsapp message call

+92 कोड नंबर से मिला व्हाट्सऐप मैसेज

92 कोड वाले मोबाइल नंबर से मिले मैसेज में पाकिस्तानी व्यक्ति ने खुद को KBC यानी kaun banega crorepati की टीम का सदस्य बताया था। इस पाकिस्तानी ने खुद को मुबंई का निवासी बताते हुए कहा था, कि हमें केबीसी ऑल इंडिया सिम लकी ड्रॉ कम्पटीशन का विजेता बनाया गया है और इसके लिए 25 लाख का लॉटरी ईनाम निकला है। यह ईनाम पाने के लिए एक अन्य मोबाइल नंबर से संपर्क किए जाने की बात भी मैसेज में कही गई थी और यह इंडियन मोबाइल नंबर +91 9056855019 था।

how to transfer whatsapp data from android to iphone steps in hindi

KBC के नाम पर हो रहे इस फ्रॉड में बड़े ईनाम का लालच दिया जा रहा है, जिसे पाने के लिए लोग मैसेज में दिए जा रहे नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। कॉन्टेक्ट करने के लिए +91 कोड वाला इंडियन मोबाइल नंबर दिया गया है लेकिन मैसेज +92 कोड वाले पाकिस्तानी नंबर से किया जा रहा है। इस स्कैम में आम जनता के बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जा रही है। ये हैकर मोबाइल नंबर से जुड़े हुए आधार कार्ड नंबर के जरिये यूजर की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं और फिर उसके अकाउंट में जमा पैसे को भी निकाला जा सकता है।

Pakistani Number की करें Report

+92 कोड वाले नंबर से आ रहे व्हाट्सऐप मैसेज व कॉल को बिल्कुल भी रिसीव न करें और न ही इनका रिप्लाई करें। इन नंबरों पर रिप्लाई करना आपको बड़ी मुसीबत में फंसा सकता है। +92 code mobile number से कॉन्टेक्ट किए जाने पर व्हाट्सऐप को तुरंत ​इस बात की जानकारी दें तथा उस नंबर को Report व Block कर दें। आईफोन यूजर – iphone_web@support.whatsapp.com तथा एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर – android_web@support.whatsapp.com पर मेल करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here