
Reliance Industries आज 28 अगस्त को अपनी 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित करने वाली है। रिलायंस एजीएम आज दोपहर 02:00 बजे आयोजित होगी। वहीं, माना जा रहा है कि आज की मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज सस्ते जियो 5जी फोन, जियो फाइनेंस सर्विस के कारोबार को लेकर रोडमैप और एनर्जी सेक्टर में रिलायंस न्यू एनर्जी में निवेश पर अपडेट भी जारी कर सकती है।
How To Watch Reliance AGM 2022
बता दें कि रिलायंस की एजीएम को कई प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम की जाने वाली हैं, जिसमें जियो मीट, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और कू सोशल प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
JioMeet
रिलायंस जियो के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म JioMeet पर कंपनी की एजीएम को लाइव देखा जा सकता है। यहाँ हम आपको एक लिंक दे रहे हैं, जिससे आप रिलायंस की एजीएम को लाइव देख सकते हैं।
लिंक – https://jiomeet.jio.com/rilagm/joinmeeting
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ जानकारी जैसे – नाम और कंपनी का पता बताना होगा। यह आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा। यह लिंक रिलायंस एजीएम शुरू होने के 30 मिनट पहले लाइव होगा।
YOUTUBE
यहां देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
- Facebook: https://fb.me/e/BYlbWnIh
- Twitter: https://twitter.com/i/broadcasts/1jMJgLkEvlOxL
- Instagram: https://www.instagram.com/reliancejio
AGM में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान (लीक)
- जियो 5जी फोन: साथ ही बाजार को इस बात का भी इंतजार है कि जियो 5जी स्मार्टफोन का ऐलान आज हो सकता है। फोन के बारे में पहले जानकारी सामने आ चुकी है कि वह एक Ultra-affordable डिवाइस होगा।
- जियो 5जी प्रीपेड प्लान्स: अभी तक कंपनी 4जी प्लान्स की कीमत पर भी 5जी सर्विस उपलब्ध करा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जियो 5जी प्रीपेड प्लान्स के बारे में भी कई घोषणाएं कर सकते हैं।
- जियोएयरफाइबर: पिछली एजीएम में कंपनी ने जियोएयरफाइबर लाने की घोषणा की थी। यह वायर के बिना 5जी स्पीड देगा। अंबानी एजीएम में इसके लॉन्च डेट की घोषणा कर सकते हैं।
- जियो 5जी: रिलायंस ने अपनी सालाना रिपोर्ट में दिसंबर, 2023 तक पूरे देश में 5जी रोलआउट का लक्ष्य रखा है। इस बारे में अंबानी कई अपडेट दे सकते हैं।
- जियो IPO: निवेशकों को रिलायंस के टेलीकॉम और रिटेल बिजनस के आईपीओ का इंतजार है। इससे पहले हुई एजीएम में मुकेश अंबानी की तरफ से कहा गया था कि जियो और रिटेल के आईपीओ के बारे में अगली एजीएम में अपडेट दिया जाएगा। वहीं, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पिछले हफ्ते लिस्टिंग हो चुकी है। एजीएम में मुकेश अंबानी इसके आगे के रोडमैप के बारे में खुलासा कर सकते हैं।