
अपने डाटा को सिक्योर करने के लिए लैपटॉप में पासवर्ड सेट करना जरूरी होता है। अगर आपका लैपटॉप कभी चोरी हो जाता है तो चोरी करने वाला बिना पासर्वड के आपका लैपटॉप ओपन नहीं कर पाएगा। वहीं, अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपकी परमिशन के बिना आपको लैपटॉप यूज न करें तो ऐसे में भी लैपटॉप में पासवर्ड लगाने काफी काम आता है। चलिए आगे बिना देर करे बताते हैं कि लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं।
विंडोज लैपटॉप में Password कैसे लगाएं
आपका बता दें कि ऑपरेटिंग सिस्टम में पासवर्ड सेट करने का तरीका अलग होता है ऐसे में हम आपको आगे विंडोज 11 लैपटॉप में पासवर्ड सेट करने का तरीका बताने वाले हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले Settings में जाएं या फिर सीधा सेटिंग ओपन करने के लिए Windows+I keys को एक साथ प्रेस करें।

स्टेप 2- इसके बाद Settings विंडो पर क्लिक करें और आपके सामने लेफ्ट साइड पर ‘Accounts’ टैप दिखाई देगा।

स्टेप 3- ‘Accounts’ पर क्लिक करने के बाद सीधे हाथ पर मौजूद ऑप्शन को स्क्रॉल करने पर ‘Sign-in options’ दिखाई देगा।

स्टेप 4- इसके बाद नेक्सट स्क्रीन पर आपको फेस, पिन और फिंगर टच पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 5- अगर पहले से पासवर्ड सेट है तो आप उसे बदल सकते हैं।
स्टेप 6- नए पासवर्ड सेट करने के लिए अपनी पंसद का पासवर्ड डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करे और फिर Finish बटन पर क्लिक करना हगा।
Note: इतना करते ही आपके Laptop में पासवर्ड सेट हो जाएगा। इसके बाद जब अपने लैपटॉप को बंद करके चालू करेंगे तो आपसे एक पासवर्ड पूछा जाएगा वो पासवर्ड डालने पर ही आपका लैपटॉप चालू होगा।
MacBook Air लैपटॉप में ऐसे सेट करें पासवर्ड
स्टेप 1- सबसे पहले अपने मैक पर Apple menu > System Settings पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद Users & Groups पर जाएं।

स्टेप 3- फिर टॉप पर यूजरनेम पर इंफो बटन पर क्लिक कर पासवर्ड सेट करने के का ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 4- इसके अलावा पासवर्ड बदलन के लिए Apple menu > System Settings और उसके बाद Users & Groups पर जाएं।
स्टेप 5- फिर यूजरनेम के साइड में मौजूद Info बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6- इसके बाद आप अपने पुराने पासवर्ड के साथ नए पासवर्ड को डालकर सेट कर सकते हैं।

नोट: ध्यान रहे कि अपनी प्राइवेसी को और सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते रहें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
1. लैपटॉप विंडोज 10 पर अपना पासवर्ड कैसे बदलें।
अपना पासवर्ड बदलने के लिए, स्टार्ट > सेटिंग्स > अकाउंट्स > साइन-इन ऑप्शिन पर जाएं। पासवर्ड चुनें और फिर बदलें चुनें।
2. लैपटॉप में विंडोज 10 क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट का यह पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एक साथ कंप्यूटर, टैब्लेट, स्मार्टफोन्स, एक्सबॉक्स वन, होलोलेंस और सरफेस हब आदि के लिए आया है।
3. पासवर्ड कितने अंक के होते हैं?
कहा जाता है 8 कैरेक्टर्स का पासवर्ड अच्छा होता है, जिसमें कुछ स्पेशल कैरेक्टर्स का होना भी जरूरी है।


















