
एंड्रॉयड डिवाइस (Android device) में डिफॉल्ट रिंगटोन की सुविधा होती है, लेकिन हो सकता है कि यह बहुत धीमा, बहुत तेज या फिर थोड़ा कष्टप्रद लगे। ऐसी स्थिति में अपने एंड्रॉयड फोन पर रिंगटोन (ringtone) को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। एंड्रॉयड में रिंगटोन बदलने, कस्टम रिंगटोन जोड़ने और यहां तक कि खास कॉन्टैक्ट के लिए यूनिक रिंगटोन सेट करने की सुविधा भी है। आइए इस आर्टिकल में आपको आगे बताते हैं कैसे एंड्रॉयड में रिंगटोन लगाया (Ringtone kaise lagaaye) जा सकता है?
अपने मोबाइल पर ringtone कैसे लगाएं
यदि आपका एंड्रॉयड डिवाइस एंड्रॉयड 13 या फिर उसके बाद वाले वर्जन पर रन करता है, तो फिर नीचे दिए गए तरीकों की मदद से रिंगटोन को सेट करत हैं। हालांकि ये तरीके पुराने एंड्रॉयड फोन पर कार्य करता हैः
स्टेप-1: रिंगटोन बदलने के लिए पहले Settings ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर आपको Sound & vibration पर टैप करना होगा।
स्टेप-3: यहां आपको ringtone का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करना है। अगर फोन में डुअल सिम है, तो दोनों के लिए अलग-अलग रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं।
स्टेप-4: अब आपको यहां पर रिंगटोन की पूरी लिस्ट दिखाई देगी। यहां से पसंदीदा रिंगटोन को सलेक्ट करें। बस इतना ही, रिंगटोन सेट हो जाएगा।
Custom ringtone फोन में कैसे सेट करें
अगर आप किसी खास कॉन्टैक्ट के लिए सॉन्ग या फिर कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, तो यह भी एंड्रॉयड फोन में आसान है। स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए custom ringtone लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: कस्टम रिंगटोन लगाने के लिए Contacts app को ओपन करें।
स्टेप-2: अब उस खास कॉन्टैक्ट को सलेक्ट करें, जिसके साथ कस्टम रिंगटोन लगाना चाहते हैं।
स्टेप-3: फिर आपको ऊपर दायीं तरफ तीन डॉट वाला मेन्यू मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप-4: अब Set ringtone पर टैप करें।
स्टेप-5: कस्टम रिंगटोन के लिए On this device पर टैप करें।
स्टेप-6: यहां पर म्यूजिक और रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलेगा।
स्टेप-7: फिर म्यूजिक और रिकॉर्डिंग में उपलब्ध पसंदीदा रिंगटोन को सलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आप खास कॉन्टैक्ट के लिए अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
सवाल-जवाब (FAQs)
एंड्रॉयड फोन में रिंगटोन बदलने का क्विक तरीका क्या है?
एंड्रॉयड पर रिंगटोन बदलने के लिए Settings > Sounds and vibration > Phone ringtone पर जाएं और उपलब्ध सिस्टम रिंगटोन की लिस्ट से विकल्प को चुन सकते हैं। आप अपने डिवाइस में कस्टम रिंगटोन भी डाउनलोड और जोड़ सकते हैं।
एंड्रॉयड पर रिंगटोन कहां स्टोर होता है?
आपको डाउनलोड की गई कस्टम रिंगटोन फोन के डाउनलोड, मीडिया या रिंगटोन फोल्डर में मिलेंगी। अपना फाइल मैनेजर ऐप ओपन करें, इंटरनल स्टोरेज पर जाएं और मीडिया या रिंगटोन सर्च करें। डिवाइस पर स्टोर सिस्टम रिंगटोन तक पहुंचने के लिए आपको रूट एक्सेस की आवश्यकता होगी।
मैं एंड्रॉयड पर अपना व्हाट्सएप रिंगटोन कैसे बदल सकता हूं?
व्हाट्सएप रिंगटोन बदलने के लिए ऊपर दायीं तरफ कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स आइकन पर टैप करें और सेटिंग्स> नोटिफिकेशन पर जाएं। फिर स्क्रॉल करते हुए कॉल्स पर पहुंचे और रिंगटोन बदल लें।