64जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ नोकिया 7, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि जल्द ही एचएमडी ग्लोबल नोकिया ब्रांड के तहत एक नया डिवाइस लॉन्च करने वाला है और कल कंपनी ने इस फोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही यह भारत में भी दस्तक देगा। क्योंकि इससे पहले एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया ब्रांड के तहत लॉन्च किए गए सभी फोन भारत में भी उपलब्ध हुए हैं।

फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के की बात करें तो इस फोन को सीरीज 7,000 एल्यूमिनियम पर पेश किय गया है। नोकिया 6 को भी इसी मै​टेरियल में बनाया गया है। फोन के फ्रंट और बैक में आपके ग्लास देखने को मिलेगा और दोनों पैनल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। फोन में होम पैनल पर ही आपको फिंगर​प्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा।

माइक्रोमैक्स और बीएसएनएल का दिवाली धमाका: 97 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ लॉ​न्च किया 4जी फोन

नोकिया 7 में 5.2-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में आप 128जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। कपंनी ने नोकिया 7 के 6जीबी रैम वेरियंट की भी जानकार दी है लेकिन वह मॉडल अभी बाद में आएगा।

आईफोन को टक्कर देने आ रहा है वनप्लस 5टी, 5 नवंबर को होगा लॉन्च

यह स्मार्टफोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर कार्य करता है और फोन को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरिया अपग्रेड भी जल्द मिलेगा। फोटोग्राफी के​ लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 8 की तरह इसमें भी आपको डुअल फोटोग्राफी तकनीक देखने को मिलेगा। अर्थात आप एक साथ फ्रंट और बैक कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।

नोकिया 7 में ओज़ो तकनीक का उपयोग किया गया है जहां आप 360 डिग्री क्रिस्टल क्लियर साउंड का मजा ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में नोकिया 7 की शुरुआती कीमत 24,000 रुपये तक हो सकती है और अगले महीने 13 नवंबर को कंपनी इसे भारत में लॉन्च भी कर सकती है।

No posts to display