गाय के साथ लें सेल्फी और जीतें ईनाम, जागरूकता के लिए शुरू हुआ अनूठा ​अभियान

Join Us icon

अपने पालतू बिल्ली और कुत्तों के साथ सेल्फी लेकर तो इंटरनेट पर बहुत डाली जाती है और इन पर ‘हाउ क्यूट’ के कमेंट्स भी बहुत मिलते हैं। लेकिन इंडियन सोशल मीडिया अब ‘काऊफी’ शब्द ट्रेंड होने वाला है। काऊफी मतलब गाय के साथ सेल्फी। यह ट्रेड सिर्फ सोशल मीडिया पर आपको वायरल ही नहीं करेगी बल्कि ‘गऊ माता’ के साथ यह सेल्फी आपको ईनाम जीतने का मौका भी देगी।

बिल गेट्स को पछाड़ अमेज़न के सीईओ बने दुनिया के सबसे बड़े रईस

दरअसल कलकत्ता की एक एनजीओ ने ‘काऊफी’ अथवा ‘सेल्फी विद ए काऊ’ प्रतियोगिता की शुरूआत की है। यह प्रतियोगिता गो सेवा परिवार संगठन की ओर से शुरू की गई है जिनका उद्देश्य गोवंश की रक्षा करना तथा गाय जैसे प्राणी से समाज को होने वाले फायदों के बारें में बतलाना है। इस प्रतियोगिता से गोवंश के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।

cowfie-1

गोसेवा परिवार की ओर से प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एक ऐप भी लॉन्च की गई है। प्रतियोगिता के अतंर्गत गाय के साथ सेल्फी लेकर इस ऐप्लीकेशन पर अपलोड करनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी तरह का सीमा बंधन नहीं रखा गया है, कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार इसमे भाग ले सकता है। यह पूरी तरह से निशुल्क है।

रजनीकांत की फिल्म रोबोट का ‘चिट्ठी’ असल दुनिया में आया सामनें

यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक चलेगी तथा 21 जनवरी को विजोताओं की घोषणा होगी। विजेताओं को एनजीओर की ओर से खास ईनाम दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी रखी गई है जिनके तहत आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं। एनजीओ से जुड़े अभिषेक प्रताप सिंह का कहना है कि गाय को कभी भी धार्मिक या राजनीतिक मुद्दों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, यह गलत है। गाय की सामाजिक तथा वैज्ञानिक जरूरतो को समझना चाहिए तथा उनकी सेवा, सुरक्षा और रखरखाव करना चाहिए।

यदि आप भी अपनी काऊफी यानि गऊ माता के साथ सेल्फी इस प्रतियोगिता में शामिल कराना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

No posts to display