
OnePlus Nord N20 SE भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। यह फोन इस समय अमेजन पर 12000 रुपये से कम की कीमत पर उपलब्ध है। वनप्लस के सबसे सस्ते वनप्लस नोर्ड एन20 एसई में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। आइए आपको बताते हैं वनप्लस के सबसे किफायती फोन (oneplus ka sabse sasta phone) की पूरी डिटेल…
OnePlus Nord N20 SE की कीमत

अमेजन पर OnePlus Nord N20 SE (Blue Oasis) के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत महज 11,920 रुपये है। जानें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत क्या है…
| Amazon | 11,920 (4GB+64GB) 13,399 (4GB+128GB) |
| flipkart | 13,387 (4GB+64GB) 13,990 (4GB+128GB) |
OnePlus Nord N20 SE कहां से खरीदें
OnePlus Nord N20 SE को आप प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म flipkart, amazon से खरीद सकते हैं। अमेजन पर सिटी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर अभी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां पर 578 रुपये से इसकी EMI की शुरुआत होती है। वहीं फ्लिपकार्ट पर BOBCARD पर ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है।
OnePlus Nord N20 SE स्पेसिफिकेशंस
- 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले
- 50MP प्राइमरी रियर कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर
- एंड्रॉयड 12 ओएस
डिस्प्लेः वनप्लस नोर्ड एन20 एसई स्मार्टफोन में 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले है, जो 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। 60Hz रिफ्रेश रेट, 269पीपीआई और रियल आरजीबी जैसे फीचर्स से लैस है।
सॉफ्टवेयरः OnePlus Nord N20 SE एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 12.1 पर रन करता है।
प्रोसेसरः इसमें 2.3गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और आईएमजी जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।
रैम-स्टोरेजः वनप्लस नोर्ड एन20 एसई 4जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज की सुविधा है।
रियर कैमराः OnePlus Nord N20 SE में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, वहीं एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेफ्थ सेंसर है।
फ्रंट कैमराः फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट है।
बैटरीः OnePlus Nord N20 SE में 5,000 एमएएच बैटरी और 33W SUPERVOOC चार्जर है।
कनेक्टिविटीः OnePlus Nord N20 SE 4G Phone है, इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ और वाईफाई समेत अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।
सिक्योरिटीः फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है।
वजनः इस फोन का डायमेंशन 163.74×75.03×7.99एमएम और वजन 187 ग्राम है। फोन Blue Oasis और Celestial Black कलर में उपलब्ध है।

















